18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tokyo Olympics : ओलंपिक से पहले जापान यूं कम कर रहा प्लास्टिक बैग

-स्टोर्स पर अब कार्ड दिखाकर ही मिलेगा, बैग पर प्लास्टिक के खतरों को दर्शाया गया है (plastic bags in japan)

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pushpesh Sharma

Feb 02, 2020

Tokyo Olympics : ओलंपिक से पहले जापान यूं कम कर रहा प्लास्टिक बैग

जापान यूं कम कर रहा प्लास्टिक बैग

जयपुर.

ओलंपिक से पहले जापान ने प्लास्टिक का कचरा खत्म करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वित्त मंत्रालय ने अन्य संगठनों के साथ मिलकर सरकारी इमारतों में सुविधा स्टोर्स पर इसकी व्यवहारिक परीक्षण शुरू किया। इसके लिए फरवरी के अंतिम सप्ताह से खुदरा दुकानदार और सुविधा स्टोर्स पर प्लास्टिक बैग के लिए अलग से शुल्क चुकाना होगा। अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय के भवनों में स्टोर पर मौजूद दुकानों में प्लास्टिक की थैलियां नहीं दी जाएंगी। स्टोर्स पर प्लास्टिक का बैग खरीदने से पहले विशेष कार्ड दिखाना होगा।

कार्ड में प्लास्टिक के कचरे का चित्र बना है, जो इसके खतरे और जागरूकता का संदेश देता है। मंत्रालय के अनुसार यह परीक्षण उभोक्ताओं को समाज के लिए जरूरी निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करता है। विदेश मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और जापान पेटेंट कार्यालय की इमारतों में भी यह परीक्षण शुरू हुआ। विदेश मत्रालय के लासन स्टोर उन ग्राहकों को प्लास्टिक बैग दे रहा है, जो कार्ड पेश करते हैं। 60 से अधिक देश प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध के नियम अमल में ला रहे हैं। तीन हफ्तों बाद प्रत्येक स्टोर पर कार्ड के उपयोग का परीक्षण करने के बाद परिणामों की जांच की जाएगी।