26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें कौन है प्रोफेसर अतुल जौहरी, 9 छात्राओं के यौन शोषण का है आरोप

प्रोफेसर अतुल जौहरी पर 9 छात्राओं के साथ यौन शोषण का आरोप है । ये पहली बार नहीं है जब प्रोफेसर अतुल सुर्खियों में हैं ।

2 min read
Google source verification
jnu student agitation

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय उबल रहा है। छात्र और शिक्षक यौन दुराचार के आरोपी अतुल जौहरी के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठ गए हैं । प्रोफेसर अतुल जौहरी पर 9 छात्राओं के साथ यौन शोषण का आरोप है । ये पहली बार नहीं है जब प्रोफेसर अतुल सुर्खियों में हैं । इससे पहले भी कई बार प्रोफेसर जौहरी चर्चा का विषय बन चुके हैं । तो चलिए आप को बताते हैं कौन है प्रोफेसर अतुल जौहरी और कब कब इन्होने सुर्खियां बनाई ।

प्रोफेसर अतुल जौहरी लाइफ साइंस के अध्यापक हैं और उन्हें जेएनयू चांसलर जगदीश कुमार का करीबी माना जाता है। फिलहाल प्रोफेसर जौहरी पर आरोप है कि क्लास में छात्राओं से अश्लील बातें करते हैं, और इसीलिए छात्राओं की शिकायत पर आज उन्हें थाने में पेश होना है । आपको बता दें कि प्रोफेसर जौहरी 2014 में प्रोफेसर बने हैं इसके पहले वो असिस्टेंट प्रोफेसर हुआ करते थे।

प्रोफेसर अतुल जौहरी ने 1995 में अपनी पीएचडी पूरी की थी। यूनेस्को जैसे इंटरनेशनल इंस्टीट्यूशन के साथ विजिटिंग साइंटिस्ट के रूप में काम कर चुके प्रोफेसर जौहरी कई कमेटियों के सदस्य भी हैं।

जौहरी पिछली बार उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होने रिटायर्ड मेजर जी डी बख्शी के साथ तिरंगा यात्रा में भाग लिया था । प्रोफेसर अतुल को जेएनयू प्रशासन के काफी नजदीक माना जाता है । यही वजह है कि ज्यादातर मुद्दों पर प्रोफेसर साहब प्शासन का साथ देते हैं । जैसा कि लास्ट टाइम उपस्थिति मामले में भी उन्होने किया था । एकेडेमिक काउंसिल की बैठकों में प्रोफेसर जौहरी प्शासन की तरफ से बहस करने के लिए जाने जाते हैं ।

जहां छात्र एक ओर प्रोफेसर साहब की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं वहीं प्रोफेसर उमेश कदम ने इस बीच में 17 छात्रों के खिलाफ दुर्व्यवहार का मामला दर्ज कराया है । सोमवार को छात्र पूरा दिन प्रदर्शन करते रहे । छात्रों ने न सिर्फ जेएनयू कैंपस बल्कि वसंत कुंज थाने के बाहर भी उग्र प्रदर्शन किया ।


बड़ी खबरें

View All

खास खबर

ट्रेंडिंग