18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा संभाग में कालीसिंध व पार्वती नदी में उफान देखें तस्वीरें

चम्बल नदी के सबसे बड़े बांध गांधी सागर में चार लाख क्यूसेक पानी की आवक हो रही है, वहीं स्टेट हाइवे 70 कोटा- श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

2 min read
Google source verification
कोटा संभाग में कालीसिंध व पार्वती नदी में उफान

कोटा। कोटा जिले के कुन्दनपुर क्षेत्र के राजगढ़ में परवन नदी उफान पर।

कोटा संभाग में कालीसिंध व पार्वती नदी में उफान

कोटा। पानी की आवक बढऩे से पार्वती नदी में जल स्तर बढ़ता रहा है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है।

कोटा संभाग में कालीसिंध व पार्वती नदी में उफान

कोटा। पार्वती नदी की सूरथाक पुलिया पर चल रही पानी की चादर।

कोटा संभाग में कालीसिंध व पार्वती नदी में उफान

कोटा। खतौली में पार्वती नदी का बढ़ा जलस्तर, कोटा-श्योपुर मार्ग अवरुद्ध। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बरसात के चलते खातोली के पास पुल पानी में डूबने से मार्ग बाधित हो गया।

कोटा संभाग में कालीसिंध व पार्वती नदी में उफान

कोटा। अयाना क्षेत्र में पार्वती नदी की सूरथाक पुलिया पर करीब चार फीट की चादर बारां-मांगरोल-अयाना का मध्यप्रदेश से सम्पर्क कटा।

कोटा संभाग में कालीसिंध व पार्वती नदी में उफान

कोटा। पानी की आवक के कारण मार्ग बाधित हुआ तो रोड पर वाहनों की कतार लगी।