बेंगलुरु . कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने राजभवन में आयोजित प्रतिष्ठित समारोह में अनुभवी पत्रकार और अधिकारों के लिए अथक चैंपियन जे.पी.गडकरी को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया। परिवार और नेशनल कंफेडरेशन ऑफ दी पैरेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एनसीपीओ) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण हस्तियां शामिल हुईं।
राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने एक ऐसे व्यक्ति को सम्मानित करने के लिए सम्मान व्यक्त किया, जिसने मानसिक स्वास्थ्य सशक्तिकरण और पुनर्वास को आगे बढ़ाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है। 92 वर्ष की उम्र में भी दिव्यांगों की बेहतरी के लिए गडकरी की अटूट प्रतिबद्धता के लिए उनकी सराहना की।