कैटरीना का यह वीडियो उनके बॉलीवुड में कदम रखने से पहले का है। इस वीडियो को शायद ही आनपने देखा हो। यूं तो अभिनेत्री बनने के बाद कैट ने ढेरों कमर्शियल एड किए, लेकिन इस फेविकोल एड की बात ही कुछ और है। यदि आप इस वीडियो को पहले देख चुके हैं, तो यकीनन आपकी यादें ताजा हो उठेंगी, और जिन लोगों ने नहीं देखा उन्हें यह वीडियो बेहद दिलचस्प लगेगा। इस एड में कैट के साथ अभिनेता वीरेंद्र सक्सेना नजर आए थे। यह वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सलमान की फिल्म का एक गाना चिपका ले सैंया फेविकोल से...इसी एड से प्रेरित लगता है।