अभिनेत्रियों में श्रीदेवी, रानी मुखर्जी, काजोल और प्रीति जिंटा पसंद हैं। शबाना आजमी को वह बेहतरीन अभिनेत्री मानती हैं। कविता ने शबाना आजमी, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, मनीषा कोइराला और ऐश्वर्या राय सरीखी शीर्ष की अभिनेत्रियों के लिए कई गाने गाए हैं। साल 1980 में कविता ने अपना पहला गीत काहे को ब्याही (मांग भरो सजना) गाया। हालांकि यह गाना बाद में फिल्म से हटा दिया गया था, लेकिन कविता की प्रतिभा छिपने वाली नहीं थी। साल 1985 में फिल्म प्यार झुकता नही के गानों ने उन्हें पाश्र्वगायिका के रूप में पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने एक-के बाद हिट गीत दिए।