22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बार प्लेन में कर रहे हैं सफर, तो इन 10 बातों को न करें नजरअंदाज

यात्रा के दौरान वोटर आईडी, पैन कार्ड एवं आधार जैसे दस्तावेज रखें साथ।

2 min read
Google source verification
travel in flight

नई दिल्ली। हर किसी का सपना होता है कि वो कम से कम एक बार हवाई यात्रा जरूर करे। आजकल फ्लाइट्स टिकटों की घटती कीमत और कई डोमेस्टिक विमान कंपनियों की सेवा के चलते लोगों का ये ख्वाब पूरा होने लगा है। अगर आप भी पहली बार हवाई यात्रा कर रहे हैं, तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

1. हवाई यात्रा करने के लिए यात्री को फ्लाइट के डिपार्चर समय से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा। इस दौरान उसे अपने साथ टिकट की फोटोकॉपी रखनी होगी। आप टिकट को ईमेल के जरिए भी दिखा सकते हैं। हालांकि प्लेन में मोबाइल टिकट मान्य नही है।

2. यात्रा के लिए यात्री के पास उसका आइडेंटिटी से संबंधित सभी दस्तावेज रखने चाहिए। जैसे—पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक आदि। इसके अलावा यदि यात्री अपने साथ किसी बच्चे के साथ सफर करने वाला होता है, तो उसे बच्चे का बर्थ सर्टििफकेट की भी फोटोकॉपी रखनी होगी।

3. हवाई यात्रा में ध्यान देने वाली बात यह भी है कि बैग में कोई संदिग्ध वस्तु न रखें। जैसे— कोई नुकीली चीज , हथियार, लाइटर, ब्लेड, जहरीली वस्तु, रेडियोएक्टिव और एक्सप्लोसिव आइटम्स। साथ ही सुरक्षा नियमों के तहत यात्री एक ही केबिन बैग प्लेन के अंदर ले जा सकता है। जबकि अन्य दो बैग उसे काउंटर पर जमा कराने होंगे।

4.प्लेन में बैठने से पहले आपको सिक्योरिटी प्रक्रिया से भी गुजरना होगा। इसके तहत आपको अपनी एयरलाइंस के काउंटर में जाकर बैग स्कैनर में रखना होगा। जबकि सिक्यूरिटी मैन आपकी पूरी चेकिंग करेगा। चेकिंग के बाद बैग पर एक टैग लगाकर उसे कार्गो सेक्शन में भेजा जाएगा। इसके बाद आपका बैग आपको आपके गंतव्य पर लैंड होते ही दे दिया जाएगा।

5. एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि चेकिंग के वक्त आपको अपना बोर्डिंग पास दिखाना होगा। एयरलाइंस के कर्मचारी इसे वैरिफाई कर इसमें मोहर लगाएंगे और आपको वापस दे देंगे। इसके बाद मेन प्रेवश गेट पर आपको ये पास दोबारा दिखाना होगा। यहां आपको आपकी सीट की डिटेल्स दी जाएगी।

6.अब आपको टर्मिनल के गेट से अंदर जाना होगा। कभी—कभी ये टर्मिनल आधे घंटे पहले ही खोल दिया जाता है। प्लेन के दूर होने पर एयरलाइंस की गाडी आपको रिसीव करने आएगी। यहां से आप प्लेन के अंदर जाएंगे। यहां आपको जरूरी जानकारियां दी जाएंगी।

7. प्लेन के टेक आॅफ होने से पहले आपको सीट बेल्ट बांधनी होगी। कुछ लोगों को टेक आॅफ के समय कान में हल्की झनझनाहट होती है। इससे बचने के लिए वे ईयर बड्स कान में लगा सकते हैं।

8. प्लेन के लैंड होते ही आप सीट बेल्ट खोल सकेंगे। अब टर्मिनल पर पहुंचकर डिस्प्ले में अपनी फ्लाइट डिटेल देखने के बाद आपको मूविंग बेल्ट की ओर जाना होगा। इसके बाद आप वहां अपने बैग का स्टिकर देखकर उसे ले सकते हैं। इस प्रक्रिया में करीब आधे घंटे का समय लग सकता है।

9. हवाई यात्रा के समय अपनी पर्सनल चीजें भी कैरी करना बिल्कुल न भूलें। खासतौर पर यदि आप किसी बीमारी से ग्रस्त हैं और नियमित दवाई लेते हैं, तो अपने हैंड बैंग में कुछ जरूरी दवाइयां अवश्य रखें। इसके अलावा आप लाइट स्नैक्स भी रख सकते हैं।

10. कई फ्लाइट्स में आपको खाना व अन्य विलासिता की चीजों का उपभोग करने के लिए पेमेंट क्रेडिट कार्ड से ही करना होगा। इसलिए यात्रा के दौरान अपने क्रेडिट व डेबिट काड भी जरूर रखें।