3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kite Festival : अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव का आयोजन कल, देश-विदेश से आए पर्यटक करेंगे पतंगबाजी, ये रहेगा खास…

अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव का कल जल महल की पाल पर आयोजन किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

Kite Festival In Jaipur : अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव का कल जल महल की पाल पर आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। जिसमें देश-विदेश से आए पर्यटक पतंगबाजी के इस उत्सव का आनंद लेंगे। यह उत्सव विशेष रूप से पतंग प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अवसर है। जहां वे एक-दूसरे के साथ पतंग के पेच लड़ाते हुए मौज-मस्ती करेंगे।

इस आयोजन में कई आकर्षक गतिविधियां होगी। जिसमें पतंग प्रदर्शनी, लोक कलाकारों द्वारा नृत्य और संगीत की प्रस्तुति शामिल है। इसके अलावा पतंग बनाने की विधि का लाइव प्रदर्शन भी किया जाएगा, जो पर्यटकों के लिए एक नया अनुभव होगा। फैंसी पतंगों का आकाश में उड़ते हुए देखना एक अद्भुत दृश्य होगा, जो इस उत्सव को और भी रोमांचक बना देगा।

इसके साथ ही पारंपरिक व्यंजनों का निशुल्क वितरण भी किया जाएगा। जिससे पर्यटकों को राजस्थान के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेने का मौका मिलेगा। पर्यटकों को पतंगें भी दी जाएंगी। ताकि वे इस उत्सव का हिस्सा बन सकें। इसके अतिरिक्त निशुल्क ऊंट गाड़ी सवारी का भी आयोजन किया जाएगा, जो पर्यटकों के लिए एक खास आकर्षण होगा।

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने इस उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को दुनिया भर में प्रस्तुत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह उत्सव न केवल राजस्थान बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करेगा।