16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कैसा है अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन

तरिक्ष स्टेशन हर 90 मिनट में पृथ्वी की पूर्ण कक्षा बनाता है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pushpesh Sharma

Nov 22, 2020

जानिए कैसा है अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) को अंतरिक्ष में स्थापित किए 20 वर्ष पूरे हो गए। आइएसएस को स्थापित करने में अमरीका, रूस, जापान, कनाडा सहित 11 देशों ने सहयोग किया। आइएसएस 330 किमी की औसत ऊंचाई के साथ कक्षा में है। अंतरिक्ष स्टेशन हर 90 मिनट में पृथ्वी की पूर्ण कक्षा बनाता है, जिसका मतलब है कि स्पेस स्टेशन की प्रति सेकंड पांच मील की औसत गति है। जानिए कुछ दिलचस्प बातें-

-अब तक 19 देशों के 241 यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जा चुके हैं। इनमें भारत की कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स भी हैं। कल्पना की मौत वर्ष 1997 में आइएसएस से लौटते वक्त ही हुई।
-90 मिनट में पृथ्वी का एक चक्कर लगाता है आइएसएस यानी 24 घंटे में 16 परिक्रमा।
-240 फीट लंबाई और 357 फीट चौड़ाई है अंतरिक्ष स्टेशन की।
-419,725 किलोग्राम वजन है इसका, अंतरिक्ष में इंसान द्वारा भेजा गया सबसे वजनी ऑब्जेक्ट।
-136 उड़ानों से स्टेशन के हिस्से अंतरिक्ष में ले जाकर वहीं जोड़ा।
-अमरीकी एस्ट्रोनॉट पैगी व्हिटसन के नाम सबसे अधिक 665 दिन अंतरिक्ष में रहने का रेकॉर्ड है।