अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हाल के दिनों में उत्तर पुस्तिकाओं के कराए गए मूल्यांकन कार्य और अपनाई गई प्रक्रिया की तरह ही अब जिले की कक्षा ५वीं और ८वीं की परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन किया जाएगा। इसमें जिले की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए सभी उत्तर पुस्तिकाएं बाहर(अन्य जिला) नहीं भेजी जाएगी, बल्कि इसे जिले के भीतर जनशिक्षा केन्द्र मुख्यालय पर बनाए गए मूल्यांकन केन्द्रों पर किया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य १९ अप्रैल से आरंभ होगा जो २३ अप्रैल तक जारी रहेगा। इसके लिए जिले के ४६ जनशिक्षा केन्द्र मुख्यालय के एक तिहाई संख्या में अर्थात १५ केन्द्रों को चयनित किया गया है। जिसमेंं सुबह १०.३० बजे से शाम ५ बजे तक मूल्यांकन कार्य सम्पादित किए जाएंगे। यहां बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं की तरह वीक्षकों पर प्रतिदिन मूल्यांकन की संख्या निर्धारित नहीं गई है, बल्कि वीक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में एक दिन में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य करते हुए इसे २३ अप्रैल तक पूर्ण करने निर्देशित किया गया है। विदित हो कि जिले में इस वर्ष कक्षा ५वीं के ९५०० बच्चे और माध्यमिक स्कूल के ९७०० बच्चों ने परीक्षा दी थी। इस प्रकार दोनों कक्षाओं में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रमों के अनुसार कक्षा ५वीं की ३८ हजार और कक्षा ८वीं की ५८ हजार २०० सहित कुल ९६ हजार २०० उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके लिए लगभग ९६८ वीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला शिक्षा समन्वयक एवं सर्व शिक्षा परियोजना अधिकारी हेमंत खैरवाल ने बताया कि इस वर्ष उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का पैर्टन बिल्कुल बोर्ड की तरह कर दिया गया है। इसमें ऑनलाईन रेंडमाइजेशन के तहत उत्तर पुस्तिकाओं को बाहर जिले में भेजने के साथ पास और फेल की भी प्रक्रियाएं पूरी की जाएगी। इसके अलावा बार्ड की तरह ही मूल्यांकन पुस्तिकाओं के अंक भी पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे। [typography_font:18pt]बॉक्स: २० प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाएं जाएंगी अन्य जिले[typography_font:18pt]डीपीसी ने बताया कि इस वर्ष शासन ने ऑनलाईन रेंडमाइजेशन प्रक्रियाओं को अपनाते हुए जिले की २० प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं को अन्य जिले भेजने के निर्देश दिए हैं, जहां सम्बंधित जिले में उनका मूल्यांकन और पोर्टल पर उनके अंक भी दर्ज किए जाएंगे। इसके तहत अनूपपुर से ६ जनशिक्षा केन्द्रों की उत्तर पुस्तिकाओं को अन्य जिले में भेजा गया है। जबकि अनूपपुर के मुख्य केन्द्र अधीक्षक कार्यालय एक्सीलेंस स्कूल अनूपपुर में अन्य जिले के उत्तर पुस्तिकाएं आएंगी। जहां उनका मूल्यांकन और अंक पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे।[typography_font:18pt]बॉक्स: पास तो पास फेल पर मिलेगा परीक्षा का मौका, यहां भी फेल तो पुरानी कक्षा में नाम दर्ज[typography_font:18pt]इस वर्ष शिक्षा विभाग २ मार्च २०२० भारत सरकार के आरटीई एक्ट में किए गए संशोधन अनुसार बच्चों को पास-फेल करने के भी प्रावधान रखे हैं। जिसमें मूल्यांकन के दौरान फेल होने वाले बच्चों एक बार और परीक्षा पास करने के मौके दिए जाएंगे। इसमें पास होने पर अगली कक्षा और फेल होने पर पुरानी कक्षा में ही रहकर अध्ययन करना होगा। डीपीसी का कहना है कि इस व्यवस्था से बच्चों अपनी शिक्षा के मूल्यांकन के खुद ही मौका मिलेंगे। इसमें प्रथम मूल्यांकन ५वीं कक्षा, दूसरा मूल्यांकन ८वीं कक्षा और तीसरा मूल्यांकन १०वीं बोर्ड परीक्षा होगा। इससे उनकी शिक्षण स्थिति और बेहतर होगी। [typography_font:18pt]बॉक्स: कहां बनाए गए हैं मूल्यांकन सेंटर[typography_font:18pt]विभागीय जानकारी के अनुसार १५ मूल्यांकन केन्द्रों में अनूपपुर में ४ केन्द्र इनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक राजनगर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल बदरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल देवगवां, जैतहरी में ४ केन्द्र यहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेंकटनगर, सकरा, एक्सीलेंस स्कूल जैतहरी, कोतमा में २ केन्द्र एक्सीलेंस स्कूल कोतमा और बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी। जबकि पुष्पराजगढ़ में ५ केन्द्र बनाए गए हैं, इनमें भेजरी, दमहेड़ी, उच्च विद्यालय राजेन्द्रग्राम, बेनीबारी और करपा शामिल हैं। [typography_font:18pt]बॉक्स: कहां कितने छात्र, सेंटर और वीक्षक[typography_font:18pt]विखं छात्र सेंटर वीक्षक[typography_font:18pt]अनूपपुर ३५५२ ४ २४६[typography_font:18pt]जैतहरी ५१५७ ४ ३०६[typography_font:18pt]कोतमा २४४५ २ १०४[typography_font:18pt]पुष्पराजगढ़ ७८९१ ५ ३१२[typography_font:18pt;" >-----------------------------------------------