लंबी छुट्टी के बाद खुले अस्पताल तो लगी मरीजों की भीड़, देखें तस्वीरें
स्वतंत्रता दिवस जन्माष्टमी और फिर रविवार। लगातार छुट्टी के चलते एसएमएस अस्पताल की धन्वंतरि आउटडोर तीन दिन से बंद थी। सोमवार को जैसे ही शुरू हुई वैसे ही मरीजों की लंबी कतार लग गई। हालांकि इन तीन दिनों में भी आउटडोर दो घंटे के लिए चला था। पर लोगों सोमवार को ही टूट कर पड़े। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।