21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पतझड़ में पत्तों की ढेरी जलाने से वातावरण में फैल रहा धुआं, देखें तस्वीरें

कही एक इंडेक्स सुधारने के लिए दूसरी इंडेक्स तो नहीं बिगाड़ रहे। सोमवार को ही जयपुर की आबोहवा के इंडेक्स में सुधार हुआ और हमारी हवा साफ हुई है। वही जयपुर में स्वच्छ भारत अभियान को टीम आई हुई है। वही पतझड़ के चलते पेड़ो के पत्तों से सड़के अटी है। इस को साफ करने के लिए पत्तों की ढेरियों को जलाया जा रहा है। इससे सफाई भले ही दिखे पर हवा की क्वालिटी में खराबी आ सकती है। सुबह सुबह सड़को पर धुएं के चलते गर्मी में सर्दियों की धुंध का अहसास होता है। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन। 

less than 1 minute read
Google source verification
Air pollution in jaipur

स्टेच्यू सर्किल पर धुआं फैला। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

Air pollution in jaipur

धूप में धुआं फैलने से धुंध का हो रहा अहसास। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

Air pollution in jaipur

एसएमएस अस्पताल के स्पेशलिटी डिपार्मेंट के सामने कचरा जलाने से फैला धुआं। फोटो अनुग्रह सोलोमन।