28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा-चित्तौड़ रोड से बूंदी, तालेड़ा, हिण्डोली टीकड तक राजमार्ग पर लगेगी एलइडी लाइटें

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कोटा चित्तौड़ रोड से वेदांत कॉलेज, बल्लोप, तालेड़ा, रामगंजबालाजी, रेलवे स्टेशन बूंदी टनल, तालाब गांव, अशोक नगर, चतरगंज, हिण्डोली पेच की बावड़ी टीकड तक पुरानी लाइटों को हटाकर उनके स्थान पर एलइडी लाइटें लगाई जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Apr 29, 2024

कोटा-चित्तौड़ रोड से बूंदी, तालेड़ा, हिण्डोली टीकड तक राजमार्ग पर लगेगी एलइडी लाइटें

हिण्डोली. बूंदी रेलवे स्टेशन के पास ओवरब्रिज पर आए दिन बंद पड़ी रहती हैं लाइट।

हिण्डोली. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कोटा चित्तौड़ रोड से वेदांत कॉलेज, बल्लोप, तालेड़ा, रामगंजबालाजी, रेलवे स्टेशन बूंदी टनल, तालाब गांव, अशोक नगर, चतरगंज, हिण्डोली पेच की बावड़ी टीकड तक पुरानी लाइटों को हटाकर उनके स्थान पर एलइडी लाइटें लगाई जाएगी।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जीवीके कंपनी द्वारा सड़क निर्माण के दौरान टीकड से लेकर कोटा चित्तौड़ रोड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 52 किनारे व सर्विस रोड पर लाइटें लगाई गई थी,लेकिन इनमें से कई लाइट काफी दिनों से खराब पड़ी रहती है, जिससे वाहन चालकों व यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रामगंजबालाजी में हाई मास्ट लाइट पर करीब एक साल से बंद पड़ी हुई है।

कस्बे के बस स्टैंड वाले कट पर भी हाईमास्ट लाइट अधिकांश खराब पड़े रहते हैं, जिससे यह स्थल एक्सीडेंट मोड बन गया है। 20 अप्रेल को राजस्थान पत्रिका में कोटा चित्तौड़ रोड से टिकट तक काफी मात्रा में बंद पड़ी रोड लाइटों का मामला उठाया था। जिस पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियो ने एलईडी लगाने का प्रस्ताव लिया, एवं प्रस्ताव जयपुर भेजे हैं जो शीघ्र ही स्वीकृत होंगे वे लाइटें लगाने का कार्य शीघ्र शुरू होने वाला है।

कोटा चित्तौड़ रोड से टीकड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सभी पोलो पर एलइडी लाइट लगाई जाएगी। ताकि रोशनी अच्छी रहे एवं चालकों को आवाजाही में सुविधा रहेगी। लाइट लगाने का कार्य शीघ्र शुरू होगा।
गोविंद सिंह पवार, साइड इंजीनियर, राष्ट्रीय राजमार्ग कोटा।

Story Loader