25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खूब जमा शाायरी का रंग

.फनकारों ने ऑनलाइन सुनाई कविताएं

less than 1 minute read
Google source verification
खूब जमा शाायरी का रंग

खूब जमा शाायरी का रंग

जोधपुर. कोरोना महामारी के भय से जहां हर कोई निराशा के भंवर में डूबा है वहीं कवियों, लेखकों, शायरों ने अपनी कविता कलाओं के माध्यम से ऑनलाइन मुशायरे में रंग जमाया। फनकारों ने अपनी कला के माध्यम से लोगों को कोरोना महामारी से डरने के बजाय जागरूकता के साथ मुकाबला करने का आह्वान किया। मौका था सुखन, सुकून संस्था की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय ऑनलाइन मुशायरे हर्फ, हर्फ अहसास का आयोजन किया गया। जिसमें देश के नामचीन कवियों एवं शायरों ने अपने कलाम से सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।

संस्था अध्यक्ष डॉ. हितेन्द्र गोयल ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए देश के जाने माने साहित्यकार डॉ. सत्यनारायण ने कहा कि तकनीक के इस दौर में इस तरह के आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए। एेसे आयोजन देश दुनिया की दूरियां भी मिटाता है। कवयित्री प्रगति गुप्ता, नितेश व्यास, डॉ. आकाश मिड्ढ़ा, डॉ. हितेंद्र गोयल, शायर इश्राकुल इस्लाम माहिर, बृजेश अम्बर, आदिल जोधपुरी सहित कई शायरों ने अपनी कला के माध्यम से रंग जमाया।