
मेकअप टिप्स लेने से पहले जान लें
अपनी स्किन को पहचानें
किसी भी तरह का प्रोडक्ट काम में लेने से पहले अपनी स्किन को पहचान लें। माना आपकी स्किन ऑयली है तो उसी के अनुसार कोई फेशियल और मसाज लें। शादी के दो सप्ताह पहले से ही मेकअप का ट्रायल करना शुरू कर देना चाहिए। यह आपको शादी के दिन आप कैसी लगेंगी, उस लुक की कल्पना करने में मदद करेगा।
रोज करें त्वचा की देखभाल
स्किन के अनुसार क्लिजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज रोजाना करना चाहिए। धूप में बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाएं।
जब लेना हो स्पा
स्पा या मसाज से पहले नहाना चाहिए। अगर आपके पास नहाने का समय नहीं है तो आप खुद को वाइप्स से साफ कर सकते हैं। इससे स्पा ट्रीटमेंट या फिर बॉडी मसाज अच्छे से हो पाएगा। मसाज के कारण पूरे शरीर पर प्रेशर पड़ता है और अगर आपने एक घंटे पहले खाना खाया है तो आपके शरीर से गैस निकल सकती है या फिर आपको अपच हो सकती है। मसाज के कम से कम दो-ढाई घंटे पहले से ही कोई भारी खाना न खाएं। इसके अलावा, ये भी ध्यान रखें कि मसाज के पहले पानी का सेवन कम करें।
हर्बल केयर
त्वचा को हेल्दी बनाने के लिए हर्बल प्रोडक्ट का प्रयोग करें। घरेलू चीजें जैसे बेसन, टमाटर का रस, मुल्तानी मिट्टी आदि चेहरे पर लगा सकते हैं।
हेल्दी हो खानपान
शादी पर आपकी स्किन बहुत हेल्दी नजर आएगी, यदि आपका खानपान भी स्वस्थ होगा। बाहर की चीजें खाना बंद कर दें और फल-सब्जियां ज्यादा खाएं।
नींद पूरी लें
दूल्हे को अपनी नींद पूरी करने का ध्यान भी रखना चाहिए, ताकि शादी वाले दिन आपकी आंखें थकी हुई और भारी न लगे।
Published on:
07 Jul 2022 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
