24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेकअप टिप्स लेने से पहले जान लें

शादी के लिए जब मेकअप की बात आती है, दूल्हे भी आज के समय में पीछे नहीं है। यहां कुछ टिप्स हैं, जिन्हें फोलो करके आपको मेकअप संबंधी सब कुछ मैनेज करने में आसानी रहेगी। आइए जानें...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kanchan Arora

Jul 07, 2022

मेकअप टिप्स लेने से पहले जान लें

मेकअप टिप्स लेने से पहले जान लें

अपनी स्किन को पहचानें
किसी भी तरह का प्रोडक्ट काम में लेने से पहले अपनी स्किन को पहचान लें। माना आपकी स्किन ऑयली है तो उसी के अनुसार कोई फेशियल और मसाज लें। शादी के दो सप्ताह पहले से ही मेकअप का ट्रायल करना शुरू कर देना चाहिए। यह आपको शादी के दिन आप कैसी लगेंगी, उस लुक की कल्पना करने में मदद करेगा।
रोज करें त्वचा की देखभाल
स्किन के अनुसार क्लिजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज रोजाना करना चाहिए। धूप में बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाएं।
जब लेना हो स्पा
स्पा या मसाज से पहले नहाना चाहिए। अगर आपके पास नहाने का समय नहीं है तो आप खुद को वाइप्स से साफ कर सकते हैं। इससे स्पा ट्रीटमेंट या फिर बॉडी मसाज अच्छे से हो पाएगा। मसाज के कारण पूरे शरीर पर प्रेशर पड़ता है और अगर आपने एक घंटे पहले खाना खाया है तो आपके शरीर से गैस निकल सकती है या फिर आपको अपच हो सकती है। मसाज के कम से कम दो-ढाई घंटे पहले से ही कोई भारी खाना न खाएं। इसके अलावा, ये भी ध्यान रखें कि मसाज के पहले पानी का सेवन कम करें।
हर्बल केयर
त्वचा को हेल्दी बनाने के लिए हर्बल प्रोडक्ट का प्रयोग करें। घरेलू चीजें जैसे बेसन, टमाटर का रस, मुल्तानी मिट्टी आदि चेहरे पर लगा सकते हैं।
हेल्दी हो खानपान
शादी पर आपकी स्किन बहुत हेल्दी नजर आएगी, यदि आपका खानपान भी स्वस्थ होगा। बाहर की चीजें खाना बंद कर दें और फल-सब्जियां ज्यादा खाएं।
नींद पूरी लें
दूल्हे को अपनी नींद पूरी करने का ध्यान भी रखना चाहिए, ताकि शादी वाले दिन आपकी आंखें थकी हुई और भारी न लगे।