28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं ग्रांडफादर ऑफ़ अलर्जी जिन्होंने तानाशाह सद्दाम हुसैन को भी फटकार दिया था

ब्रिटेन के सबसे बुजुर्ग डॉक्टर 107 वर्षीय बिल फ्रैंकलेंड इस उम्र में भी सक्रिय हैं। जापान में कभी जेल में बंद रहे और इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन के निजी चिकित्सकों में शुमार रहे बिल को 'ग्रैंडफादर ऑफ एलर्जी' भी कहा जाता है।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

Nov 12, 2019

ये हैं ग्रांडफादर ऑफ़ अलर्जी  जिन्होंने तानाशाह सद्दाम हुसैन को भी फटकार दिया था

ये हैं ग्रांडफादर ऑफ़ अलर्जी जिन्होंने तानाशाह सद्दाम हुसैन को भी फटकार दिया था

बिल हाल ही 107 साल के हुए हैं लेकिन इस उम्र में भी वे न केवल लोगों का इलाज कर रहे हें बल्कि शोधकार्य और सार्वजनिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते हैं। इतना ही नहीं वे विभिन्न साइंस एवं मेडिकल समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए भी लिखते हैं। 1942 में उन्हें पर्ल हार्बर हमले के बाद जापान की कैद में साढ़े तीन साल भी बिताने पड़े थे। 1946 में उन्होंने पेनिसिलिन की खोज करने वाले डॉक्टर अलेक्जेंडर फ्लेमिंग के सहयोगी के रूप में भी काम किया। 2015 में उन्हें ब्रिटिश सरकार की ओर से उनकी उपलब्धियों और सेवाओं के लिए 'ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर' सम्मान से भी नवाजा गया। उन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान सेना के साथ भी काम किया था।

इसलिए बने ग्रैंडफादर ऑफ एलर्जी
मौसम बदलने के साथ परागकणों के हवा में फैल जाने से होने वाली विभिन्न एलर्जी के बारे में उनकी खोज ने उन्हें चिकित्सा जगत में ऊंचा दर्जा दिलाया। उन्होंने ऐसी प्रणली विकसित की जो इन परागकणों से होने वाली एलर्जी को समझने में मदद कर सके। इतना ही नहीं उन्होंने समाचार पत्रों को मौसम का पूर्वानुमान प्रकाशित करने के साथ ही परागकणों के प्रसार के बारे में भी छापने को कहा।

अपने दिमाग को रखें सक्रिय
डॉ. बिल कहते हैं कि समय के साथ मानसिक क्षमताओं में गिरावट आमतौर पर उम्र बढऩे की आशंका का एक पहलू है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह अपरिहार्य है। दिमाग को सक्रिय रखना और जीवन में लंबे समय तक काम करते रहने से वास्तव में मस्तिष्क की नई कोशिकाओं और तंत्रिका संबंधी बीमारियों को दूर रखता है। अच्छी और लंबी जिंदगी का राज बताते हुए वे कहते हैं कि सक्रिय रहें, धूम्रपान न करें, भूख से ज्यादा खाना न खाएं और रोज थोड़ा ही सही लेकिन व्यायाम करें। सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और भावानात्मक रूप से जो कुछ भी आपके आस-पास घटित हो रहा हो उसका हिस्सा बनिए।

जब फटकार दिया तानाशाह सद्दाम हुसैन को

डॉ. बिल चिकित्सा इतिहास के सबसे प्रसिद्ध डॉक्टरों में से एक हैं। 1979 में उन्होंने इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन की भी एलर्जी से पीडि़त होने पर देखभाल की थी। ये बिल ही थे जिन्होंने सद्दाम को रोज 40 सिगरेट पीने पर डांटा था और धमकी दी थी कि अगर वे नहीं मानें तो वे दोबारा उन्हें देखने नहीं आएंगे। बिल की डांट सुनकर भी चुप रहने वाले ये वही सद्दाम थे जिन्होंने स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से उन्हें उबार न पाने के चलते अपने स्वास्थ्य मंत्री को गोली मार दी थी।