
The Man Who Grew A Forest Larger Than New York's Central Park

जादव को ऐसा करने की प्रेरणा उनके बचपन में मिली। दरअसल जादव मोलाई आसाम के जोरहट ज़िला के कोकिलामुख गाँव के रहने वाले है । यह बात है 1979 की जब उनकी उम्र तकरीबन 16 साल की थी, इस वक्त उनके गाँव में भयानक बाढ़ आई जिसके कारण आसपास के इलाकों में रहने वाले बहुत सारे सांप मारे गए, जादव को इस बात से बहुत आघात पहुंचा। तब उन्होंने ठान लिया की कुछ ऐसे पौधे बोएगें जो आगे जाकर एक अच्छे जंगल में परिवर्तित हो और वन्य जीवों का संरक्षण भी हो सके।

जादव मोलाई का जीवन ही एक संदेश है, और हमें बहुत प्रेरित भी करता है अगर ठान ले ज़िद जितने की तो औकात नहीं मुश्किलों की हमें रोकने की ।Published on:
07 Jan 2017 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
