25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौंदर्य के नाम पर लाखों खर्च, फिर भी सडक़ों से गायब हो रही हरियाली

-डिवाइडर किनारे व हाइवे पर पौधों की नहीं हो रही देखभाल -राष्ट्रपति के आगमन पर लगाए थे पौधे, अब सूख रहे

less than 1 minute read
Google source verification
सौंदर्य के नाम पर लाखों खर्च, फिर भी सडक़ों से गायब हो रही हरियाली

सौंदर्य के नाम पर लाखों खर्च, फिर भी सडक़ों से गायब हो रही हरियाली

जोधपुर. पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने व शहर की सडक़ किनारे पेड़-पौधे लगाने के लिए भले ही लाखों रूपए खर्च किए जा रहे हो, लेकिन सडक़ों पर हरियाली अब भी नजर नहीं आ रही है। शहर की प्रमुख सडक़ों से लेकर हाइवे पर इन दिनों डिवाइडर के बीच लगाए पौधे देखभाल के अभाव में नष्ट हो चुके हैं तो कई तेज गर्मी में पानी नहीं देने की वजह से दम तोड़ रहे हैं। इसमें शहर की जेडीए रोड से लेकर पीडब्ल्यूडी चौराहा, भगत की कोठी पाली रोड़, पाली हाइवे, रीको औद्योगिक एरिया आदि जगह शामिल हैं। यहां कुछ समय पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन पर पौधे लगाए गए थे, लेकिन अब एेसे पौधे सूख चुके हैं तो कई पौधे गायब से हो चुके हैं। डिवाइडर किनारे व हाइवे पर पौधों की नहीं हो रही देखभाल एेसे में शहर की सडक़ों पर इन दिनों हरियाली गायब सी नजर आ रही है।