20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद नकुल नाथ ने ये बोल दिया, कलेक्टर को निकालने पड़े आदेश

चंदनगांव सडक़ की गुणवत्ता की होगी जांच,सीवर लाइन निर्माण की डेड लाइन 30 जून

less than 1 minute read
Google source verification
सांसद नकुल नाथ ने ये बोल दिया, कलेक्टर को निकालने पड़े आदेश

सांसद नकुल नाथ ने ये बोल दिया, कलेक्टर को निकालने पड़े आदेश

छिन्दवाड़ा. चंदनगांव में निर्मित सडक़ की गुणवत्ता की जांच की जाएगी तो वहीं सीवर लाइन निर्माण की डेड लाइन 30 जून होगी। सांसद और जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के अध्यक्ष नकुल नाथ ने गुरुवार को कलेक्टे्रट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली।
सांसद ने अत्यधिक सडक़ दुर्घटनाएं होने के दृष्टिगत कड़ी कार्यवाही करते हुए इस पर रोक लगाने की बात कहीं। उन्होंने छिंदवाड़ा शहरी क्षेत्र में सीवरेज का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयावधि में करने, शहरी क्षेत्र की झुग्गी-झोपडिय़ों और जिले के मजरे/टोलों में विद्युत की व्यवस्था के लिए आवश्यक पत्राचार करने, इंदिरा गांधी क्रिकेट स्टेडियम छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन टेबल टेनिस स्टेडियम का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने, जिला चिकित्सालय में स्वच्छता व सुरक्षा की उचित व्यवस्था करने और राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय को सुविधाजनक स्थिति में संचालित करने व विश्वविद्यालय संचालन में आ रही समस्याओं की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही मेडिकल कॉलेज में संचालित एमआरआई मशीन की जानकारी प्राप्त की।
बैठक में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि चंदनगांव में निर्मित सडक़ की गुणवत्ता की जांच कर यथास्थिति से अवगत कराया जाए। इस सडक़ को दुरूस्त करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए जाएंगे । मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.गिरीश बी.रामटेके ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के माध्यम से एमआरआई मशीन को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है।ध् नगरपालिक निगम के कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली ने बताया कि छिंदवाड़ा शहरी क्षेत्र में सीवरेज का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से आगामी 30 जून तक करा दिया जाएगा।
......