16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में म्यूजिक का माहौल और पिता का साथ मिला – तुलसी कुमार

अजमेर दरगार में जियारत के लिए आई सिंगर तुलसी कुमार ने पत्रिका से शेयर किए अनुभव, नाइंटीज के गानों को रिक्रिएट करने की कर रही हैं प्लानिंग

2 min read
Google source verification
tulsi kumar

घर में म्यूजिक का माहौल और पिता का साथ मिला - तुलसी कुमार

जयपुर। 'मेरे घर में हमेशा म्यूजिक का माहौल रहा है, बड़े-बड़े नामचीन कलाकारों का सानिध्य मिला है। पिता गुलशन कुमार म्यूजिक से जुड़े हुए थे, एेसे में उनका साथ सबसे खास रहा। पिता ने ही मेरी म्यूजिक स्किल्स को देखने के बाद मुझे सुरेश वाडेकर की म्यूजिक एकेडमी में डाला और मेरी म्यूजिक क्वालिटीज को बेहतर करने का काम किया। पिता अपने गानों को मेरे से शेयर करते थे और बचपन में उन्हें गुनगुनाया करती थी, यही कारण रहा है कि आज भी मेरा उन गानों से खास लगाव है। वे गाने मेरे लिए धरोहर से कम नहीं है।' यह कहना है, बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर तुलसी कुमार का। अजमेर दरगाह में जियारत करने आई तुलसी ने पत्रिका से बात करते हुए अपने अनुभवों को शेयर किया। तुलसी ने कहा कि मैंने अपने पिता का हार्डवर्क देखा है और म्यूजिक के प्रति उनकी ईमानदारी को जाना है। यही कारण है कि मैंने भी म्यूजिक को बड़ी शिद्दत से अपनाया है।

'आशिकी' मेरे दिल के करीब

तुलसी ने बताया कि 'आशिकी' फिल्म को मेरे पिता ने प्रोड्यूस किया था और इसे भट्ट कैम्प के साथ मिलकर बनाया था। यह फिल्म उनके लिए बहुत खास थी और फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। जब मेरे भाई भूषण ने 'आशिकी 2' बनाने का निर्णय लिया और उसमें मेरे प्लेबैक सिंगिंग प्लान हुई, तो यह मेरे लिए गर्व करने जैसा समय था। 'आशिकी' मेरे दिल के करीब फिल्म रही है, एेसे में पिता की फिल्म की फ्रेंचाइजी के लिए जाना बहुत बड़ी अपॉच्यूनिटी थी। हालांकि इस कारण मुझ पर भी प्रेशर बहुत था, इसमें मेरे गानों को भी खूब पसंद किया गया। 'हम मर जाएंगे' गाने को आज भी लोग बड़े चाव से सुनते हैं।

सुबह-सुबह ले शिव का नाम

उन्होंने बताया कि मेरे घर में आज भी मॉर्निंग में पिताजी का बनाया गाना 'सुबह-सुबह लें शिव का नाम' बजता है और शादी के बाद जब यह गाना बज रहा था, तब मैंने डिसाइड किया था कि अगर बेटा हुआ तो उसका नाम शिवाय रखूंगी। बच्चे की मन्नत के चलते ही दरगाह शरीफ आई हूं और यहां मन्नत का धागा खोला है। मेरे पिता लोगों की जरूरतों को समझते हैं, अध्यात्मिक कनेक्शन रखते थे। इन्हीं क्वालिटीज को मैंने अपनाया है। अब जल्द ही पिता के नाइंटीज के गानों को रीक्रिएट करने को लेकर प्लानिंग कर रही हूं। अभी मेरा सिंगल 'डूबते डूबते' को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं, और जनवरी में मेरा गाना 'तेरा जैसा' रिलीज होगा।