अलवर नए मिनी सचिवालय शहर के भवानी तोप सर्किल स्थित है। करोडो की लागत से यह तैयार हो रहा है लेकिन प्रशाशन इसकी देख रेख बिलकुल नहीं रहा है सीढ़ियों में मकड़ी के जाले लग रहे आपको बता दे की नए सचिवालय में तहसील को शिफ्ट कर दिया गया है तमाम अधिकारी यहां आते है लेकिन किसी ने भी इस और ध्यान नहीं दिया।