
जयपुर के मानसरोवर स्थित न्यू सांगानेर रोड पर जेडीए द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जोर शोर से चल रही है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

कार्यवाही के दौरान रोड पर बने कई ढांचों को हटाया जा रहा है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

कार्यवाही देखने वालो की बड़ी भीड़ बार बार जमा हो जाती तो पुलिस उनको खदेड़ देती। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

कार्यवाही के दौरान न्यू सांगनेर रोड पर लंबा जाम लगा रहा। कई तो कार्यवाही देखने के लिए रोड पर गाड़िया खड़ी कर के चले गए। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

कार्यवाही के दौरान कई ढाचो पर कोर्ट स्टे लिखा था फिर भी अपने अपने दुकानों को बचाने के लिए लोग वही बैठे दिखे। फोटो अनुग्रह सोलोमन।