मुम्बई। बॉलीवुड में निम्मी को एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है, जिन्होंने पचास और साठ के दशक में महज शो पीस के तौर पर अभिनेत्रियों को इस्तेमाल किए जाने जाने की विचारधारा को बदल दिया। बरसात, दीदार, आन, उडऩ खटोला और बसंत बहार जैसी कई फिल्मों में निम्मी ने अपने अविस्मरणीय अभिनय से अपनी अमिट छाप छोड़ी। निम्मी अभिनीत फिल्मों पर यदि एक नजर डालें, तो पाएंगे कि पर्दे पर वह जो कुछ भी करती थीं, वह उनके द्वारा निर्भा गई भूमिका का जरूरी हिस्सा लगता है और उसमें वह कभी भी गलत नहीं होती थीं।