15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्मदिन- नीता अंबानी को ट्रैफिक सिग्नल पर मुकेश ने किया था प्रपोज

भारतीय बिजनेस वूमन और रिलायंस इंडस्ट्रीज की पहली महिला निदेशक नीता अंबानी आज 51वां जन्मदिन मना रही हैं

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Oct 31, 2015

Nita Ambani celebrating birthday

Nita Ambani celebrating birthday

जयपुर।
एक दिन मुकश और नीता कार में पोद्दार रोड से कहीं जा रहे थे कि रेड ट्रेफिक सिग्नल
पर मुकेश ने कार बंद कर दी। हरी बत्ती होने पर भी जब मुकेश ने कार चलाना शुरू नहीं
की तो नीता ने उनसे ऎसा करने का राज पूछा। तब मुकेश ने उन्हें पूछा कि क्या वे उनसे
शादी करेंगी और साथ ही यह भी कह दिया कि जब तक वे जवाब नहीं दे देतीं तब तक कार
नहीं चलेगी। नीता को हां कहना ही पड़ा।

भारतीय बिजनेस वूमन और रिलायंस
इंडस्ट्रीज की पहली महिला निदेशक नीता अंबानी आज 52वां जन्मदिन मना रही हैं।
इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी की पत्नी नीता धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की
संस्थापक और चेयरपर्सन भी हैं। इसके अलावा शिक्षा, हयूमन रिसोर्स और डिजास्टर रिलीफ
में भी नीता योगदान करती हैं। अंबानी आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस की को-ओनर भी हैं
और इन्हें आईपीएल मैच के दौरान अक्सर अपनी टीम को मैदान पर चीयर करते देखा जाता है।

नीता का जन्म 1 नवंबर 1964 को मुंबई के मध्यम वर्गीय गुजराती परिवार में
हुआ था। उनके पिता बिड़ला में सीनियर एग्जीक्यूटिव थे। नीता को हमेशा से भी
क्लासिकल डांस का शौक था और वे इसमें अपना करियर भी बनाना चाहती थीं, लेकिन उनकी
मां चाहती थीं कि वे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनें, हालांकि 8 साल की उम्र में ही नीता
की मां ने उन्हें भरतनाट्यम के गुर सिखाने शुरू कर दिए थे। नीता के पास टीचर और
इंटीरियर डिजाइनर की डिग्री है।

नीता और मुकेश अंबानी की लव स्टोरी भी बहुत
दिलचस्प है। नीता गुजरात में कई बार स्टेज पर भरतनाट्यम किया करती थीं और यहीं
उन्हे एक बार मुकेश अंबानी के पिता धीरू भाई ने नृत्य करते देखा। धीरू भाई नीता की
खूबसूरती और भारतीय संस्कारों से इतने प्रभावित हुए कि वहीं उन्हें अपनी बड़ी बहू
के रूप में स्वीकार कर लिया और शो के ऑर्गेनाइजर से नीता के बारे में पूछताछ कर
उनका फोन नंबर ले लिया।

धीरू भाई ने नीता को फोन पर साफ तौर से कह दिया कि
वे उन्हें अपने घर की बड़ी बहू बनाना चाहते हैं और चाहते हैं कि वे घर आएं और मुकेश
से मिलें। घरवालों से मश्वरे के बाद नीता धीरू भाई के घर गई और दरवाजा मुकेश ने ही
खोला। यह उनकी पहली मुलाकात थी जिसके बाद मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया।

ये भी पढ़ें

image