नीता का जन्म 1 नवंबर 1964 को मुंबई के मध्यम वर्गीय गुजराती परिवार में
हुआ था। उनके पिता बिड़ला में सीनियर एग्जीक्यूटिव थे। नीता को हमेशा से भी
क्लासिकल डांस का शौक था और वे इसमें अपना करियर भी बनाना चाहती थीं, लेकिन उनकी
मां चाहती थीं कि वे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनें, हालांकि 8 साल की उम्र में ही नीता
की मां ने उन्हें भरतनाट्यम के गुर सिखाने शुरू कर दिए थे। नीता के पास टीचर और
इंटीरियर डिजाइनर की डिग्री है।