
IRCTC
नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग ऎंड टूरिजम कारपोरेशन(आईआरसीटीसी) जल्द ही
पैसेंजरों को हिंदी में रेल टिकट बुक कराने की सुविधा देने जा रही है। इसे हिन्दी
को बढ़ावा देने वाला कदम माना जा रहा है।
अब अंग्रेजी न जानने वाले लोग भी
आसानी से आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक करा सकेंगे। आईआरसीटीसी के एक अधिकारी
ने बताया कि इस दिशा में काम चल रहा है। आईआरसीटीसी का कहना है कि दरअसल, कस्बाई
इलाकों में इस तरह की दिक्कत आती है।
ऎसे में कई लोग चाहकर भी खुद टिकट बुक
नहीं करा पाते। इस स्थिति में या तो वे एजेंटों की मदद लेते हैं या फिर उन्हें
काउंटर पर जाकर टिकट खरीदना पड़ता है।
Published on:
20 May 2015 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
