
अब हॉलमार्क ऐप से जान सकेंगे सोने की शुद्धता
देश में सोने के व्यापार में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए हाल ही भारत सरकार ने कुछ नए नियम लागू किये हैं। भारत सरकार ने १५ जून ने सोने और इससे बने आभूषणों व अन्य उत्पादों पर हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी है। गोल्ड हॉलमार्किंग के बिना उसे बेचना कानून अपराध होगा। सोने की शुद्धता परखने के लिए सरकार ने एक ऐप भी बनाया है। हॉलमार्किंग के तहत अब गोल्ड ज्वैलरी पर पांच तरह के मार्क नजर आएंगे, जिन्हें लैंस से देख सकेंगे।
इसमें बीआइएस लोगो (BIS Logo) हॉलमार्किंग सेंटर लोगो, बनाने का वर्ष, ज्वेलर का पहचान क्रमांक और सोने की शुद्धता बताने वाला नंबर दिखाई देगा। बीआइएस (बिस) केयर नाम के इस ऐप से सोने से निर्मित किसी भी उत्पाद की गुणवत्ता का पता लगा सकेंगे। यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है। इसका उपयोग कर सोने की शुद्धता, गुणवत्ता, हॉलमार्किंग और आइएसआइ मार्किंग चेक कर सकेंगे। साथ ही मिलावट या गुणवत्ता खराब होने पर इसकी शिकायत भी दर्ज करवा सकेंगे।
एंड्राइड यूजर गूगल प्ले से ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसकेबाद ओटीपी आएगा और मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी वेरिफाई करें। इसका उपयोग कर सोने की शुद्धता, गुणवत्ता, हॉलमार्किंग और आइएसआइ मार्किंग चेक कर सकेंगे। साथ ही मिलावट या गुणवत्ता खराब होने पर इसकी शिकायत भी दर्ज करवा सकेंगे।
Published on:
16 Jun 2021 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
