20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब हॉलमार्क ऐप से जान सकेंगे सोने की शुद्धता

भारत सरकार ने 15 जून ने सोने और इससे बने आभूषणों व अन्य उत्पादों पर हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

Jun 16, 2021

अब हॉलमार्क ऐप से जान सकेंगे सोने की शुद्धता

अब हॉलमार्क ऐप से जान सकेंगे सोने की शुद्धता

देश में सोने के व्यापार में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए हाल ही भारत सरकार ने कुछ नए नियम लागू किये हैं। भारत सरकार ने १५ जून ने सोने और इससे बने आभूषणों व अन्य उत्पादों पर हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी है। गोल्ड हॉलमार्किंग के बिना उसे बेचना कानून अपराध होगा। सोने की शुद्धता परखने के लिए सरकार ने एक ऐप भी बनाया है। हॉलमार्किंग के तहत अब गोल्ड ज्वैलरी पर पांच तरह के मार्क नजर आएंगे, जिन्हें लैंस से देख सकेंगे।

इसमें बीआइएस लोगो (BIS Logo) हॉलमार्किंग सेंटर लोगो, बनाने का वर्ष, ज्वेलर का पहचान क्रमांक और सोने की शुद्धता बताने वाला नंबर दिखाई देगा। बीआइएस (बिस) केयर नाम के इस ऐप से सोने से निर्मित किसी भी उत्पाद की गुणवत्ता का पता लगा सकेंगे। यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है। इसका उपयोग कर सोने की शुद्धता, गुणवत्ता, हॉलमार्किंग और आइएसआइ मार्किंग चेक कर सकेंगे। साथ ही मिलावट या गुणवत्ता खराब होने पर इसकी शिकायत भी दर्ज करवा सकेंगे।

एंड्राइड यूजर गूगल प्ले से ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसकेबाद ओटीपी आएगा और मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी वेरिफाई करें। इसका उपयोग कर सोने की शुद्धता, गुणवत्ता, हॉलमार्किंग और आइएसआइ मार्किंग चेक कर सकेंगे। साथ ही मिलावट या गुणवत्ता खराब होने पर इसकी शिकायत भी दर्ज करवा सकेंगे।