
अब व्हाट्सएप पर भी बुक कर सकेंगे घरेलू गैस सिलेंडर
ग्वालियर. अब आप व्हाट्सअप के जरिए भी घरेलू गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकेंगे। इंडेन ने शहर के ढाई लाख ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत ग्राहक अपने व्हाट्सएप से सिलेंडर की बुकिंग कर सकेगा। इसके लिए व्हाट्सएप नंबर 75888-88824 पर मैसेज करना होगा।
ऐसे होगी व्हाट्सएप से बुकिंग
व्हाट्सएप नंबर 75888-88824 पर रिफिल लिखकर बगैर स्पेस दिए ग्राहक को अपनी कस्टमर आईडी लिखकर भेजनी होगी। इसके बाद कंपनी की ओर से व्हाट्सएप पर ही बुकिंग होने के चार मैसेज भेजे जाएंगे।
अभी तक ऐसे हो रही बुकिंग
- मोबाइल से करने के लिए 96691-24365 न नंबर डायल करके 0751 कोड पर संबंधित एजेंसी का लैंडलाइन नंबर डायल करना होता है।
- ऑनलाइन बुकिंग इंडेन.को.इन पर की जा रही है।
ग्राहक बुकिंग करा रहे
व्हाट्सएप पर नंबर बुक करने की नई सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। ग्राहक अब इसके जरिए अपनी बुकिंग कर रहे हैं।
- श्यामानंद शुक्ला, संचालक, राधे गैस एजेंसी
Published on:
19 Mar 2020 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
