25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

भीतरघात करने वाले विभीषण-जयचंदों का समाधान नहीं : चौधरी

एनएसयूआइ का कार्यकर्ता सम्मेलन

Google source verification

जयपुर

image

Vijay Sharma

Sep 02, 2022

जयपुर। न्यू सांगानेर रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में एनएसयूआइ की ओर से सामथ्र्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। चुनावों में हार का मंथन और अगले चुनावों में तैयारी से जुटने पर चर्चा करने के लिए राज्यभर से एनएसयूआइ कार्यकर्ता शामिल हुए। सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते छात्रसंघ चुनावों में हार की जिम्मेदारी लेता हूं। चौधरी ने यह भी कहा कि हम फिर खड़े होंगे और फिर लड़ेगे। लेकिन भीतरघात करने वाले विभीषण और जयचंदों का कोई समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि इन जयचंदों को माफ नहीं किया जाएगा। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालयों में टिकट वितरण के लिए जिलाध्यक्ष को पूरे अधिकार दिए गए। उनके बांटे गए टिकट पर मैंने आपत्ति नहीं जताई। अब यह स्वीकार करता हूं कि टिकट वितरण में गलती हुई। लेकिन इससे हमें सीख भी लेनी है और अगले चुनाव में पूरी तैयारी से उतरना है। चौधरी ने कहा कि चुनावों में पहली बार एनएसयूआइ को पूरे प्रदेश को 39 फीसदी वोट छात्रों ने दिए। एबीवीपी को 21 फीसदी वोट मिले। उन्होंने कहा कि चुनावी परिणाम के बाद हमारे कार्यकर्ता हताश निराश नहीं है, बल्कि एक नई ऊर्जा के साथ अपनी विचारधारा के लिए काम करने के लिए प्रेरित हैं। सम्मेलन में आए कुछ जिला अध्यक्षों ने चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों का साथ देने वाले कांग्रेस नेताओं पर नाराजगी जताई।