13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लेम यूनिवर्सिटी में चेन्नई के विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी

फ्लेम यूनिवर्सिटी में पिछले तीन सालों में चेन्नई के विद्यार्थियों की संख्या में 180 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
students,university,number,increased,

फ्लेम यूनिवर्सिटी में चेन्नई के विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी

चेन्नई. फ्लेम यूनिवर्सिटी में पिछले तीन सालों में चेन्नई के विद्यार्थियों की संख्या में 180 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इनमें चेन्नई के कई जाने माने स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हैं। इसके साथ वर्ष 2019 के लिए यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट एवं पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम (विशेष कोर्स) के लिए नामांकन की घोषणा की है।
इस साल कई नए कोर्स शुरू किए गए हैं जो देश में उच्च शिक्षा को गति देंगे। इसके अलावा एमबीए प्रोग्राम को एनबीए ने मान्यता प्रदान की है। इसे सीएफए में भी स्वीकार किया गया है। यहां शिक्षक छात्र अनुपात सर्वश्रेष्ठ है। विद्यार्थियों के लिए यहां फ्लेम स्कालर्स प्रोग्राम भी है। इसके लिए सैट और फीट तथा पोस्टग्रेजुएट के लिए कैट आदि परीक्षाएं होती हैं। विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है।

मिसेज चेन्नई हंट के तहत कई कार्यक्रम

चेन्नई. चेन्नई में मिसेज चेन्नई 2018 हंट के तहत रैम्पवाक, गायन एवं नृत्य का आयोजन हुआ। छह सप्ताह तक चलने वाले इस प्रतियोगिता की शुरुआत एडगियर मीडिया ने की थी। इसका प्रारंभिक आडिशन हो चुका है। प्रतियोगिता का समापन 14 दिसम्बर को लीला पैलेस होटल में होगा जिसमें प्रतिभागियों के ज्ञान, प्रतिभा तथा फिटनेस की जांच की जाएगी। पहले चरण में 25 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इनका चयन एमओपी वैष्णव कालेज की प्रिंसिपल डा.ललिता बालाकृष्णन, अभिनेत्री शेरिन सैम तथा विजय विक्टर ने किया। इस सीजन के इवेंट में उद्योग जगत के विशेषज्ञ तथा सेलेब्रेटी भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता 18वां संस्करण है। गौरतलब है कि चैरिटेबल ट्रस्ट एडगियर मीडिया बालिका शिक्षा के लिए कार्य करता है।