
lpg online gas connection
नई दिल्ली। सरकार जल्द ही आपके घर पर नया एलपीजी गैस कनेक्शन 7 दिनों में पहुंचाने की योजना शुरू करेगी। नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकेगा। मई 2015 से इस योजना के लिए पायलट प्रोजेक्ट लांच किया गया था। इसमें 10000 लोगों ने ऑनलाइन एप्लाई किया था। पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो करीब 20 राज्यों में इस योजना को टेस्टिंग के तौर पर शुरू किया जाएगा। इसके अगले माह तक 7 दिनों में गैस कनेक्शन देने की योजना को लांच कर दिया जाएगा। इस योजना के आने से एलपीजी डिस्ट्रीयब्यूटर्स की मनमान पर रोक लगाई जा सकेगी।
यह होगी फार्म भरने की प्रक्रिया
ऑनलाइन गैस कनेक्शन का फीचर ऑयलन कम्पनियों की वेबसाइट्स और सरकार के एलपीजी पोर्टल पहल पर उपलब्ध करवाया जाएगा। सरकार की अन्य ऑनलाइन योजना की ही तरह इसमें भी आवेदकों को ऑनलाइन फार्म भरना होगा। गैस कनेक्शन के लिए जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा। आपके ऑनलाइन आवेदन की जांच के लिए भरा हुआ फार्म एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर और पेट्रोलियम मंत्रालय को तुरंत मिल जाएगा। इसके तीन दिन में मंत्रालय को यह जांच कर बताना होगा कि आवेदक के नाम से पहले तो कोई गैस कनेक्शन है कि नहीं। सही पाए जाने पर मंत्रालय एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर को आवेदक को कनेक्शन देने के लिए आदेश देगा। मंत्रालय की ऑनलाइन रिपोर्ट के बाद डिस्ट्रीब्यूटर आवेदक के घर जाकर सही स्थिति का पता लगाएगा। फिर इसकी रिपोर्ट वापस ऑनलाइन माध्यम से मंत्रालय को भेजी जाएगी।
ऐसे होगा नया कनेक्शन जारी
अगर किसी कारण से या मनमानी करने की नीयत से 3 दिन में वापस मंत्रालय को डिस्ट्रीब्यूटर की तरफ से फीडबैक नहीं मिलता है, तो मान लिया जाएगा कि जांच पूरी हो गई है। इसके बाद मंत्रालय गैस कनेक्शन देने की आगे की तैयारी शुरू कर देगा। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आवेदक के दिए गए मोबाइल नंबर पर नया गैस कनेक्शन जारी करने की जानकारी दी जाएगी। साथ ही आवेदक को इलेक्ट्रानिक सब्सक्रिप्शन वाउचर भी जारी कर दिया जाएगा। इसी वाउचर से आवेदक को गैस कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा। इलेक्ट्रानिक सब्सक्रिप्शन वाउचर ही आपके नए गैस कनेक्शन का वैध दस्तावेज है। इसका प्रिंट आउट लेकर आप डिस्ट्रीब्यूटर से अपना कनेक्शन ले सकते हैं। इलेक्ट्रानिक सब्सक्रिप्शन वाउचर मिलने के बाद आप गैस कनेक्शन का पेमेंट दो तरीके से कर सकते हैं। पहला तरीका है कि आप इलेक्ट्रानिक सब्सक्रिप्शन वाउचर का प्रिंट आउट लें और डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर नकद भुगतान कर सकते हैं। या फिर आप यह पेमेंट ऑनलाइन भी जमा करवाया जा सकता है।
धांधली पर लगेगी लगाम
नए गैस कनेक्शन के लिए अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो डिस्ट्रीब्यूटर 7वें दिन आपके घर नया गैस कनेक्शन डिलीवर कर देगा। ऑनलाइन गैस कनेक्शन के आवेदन से आपको एजेंसियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। साथ ही एजेंसी के नए कनेक्शन के लिए मनमाने दाम वसूलने की धांधली पर भी लगाम लगेगी।
ऐसे उपभोक्ता जिनके गैस स्टोव नहीं है, वे भी नया गैस चूल्हा ऑनलाइन ही आर्डर कर सकते हैं। उपभोक्ता ऑनलाइन लिस्टेड अलग-अलग क्वालिटी के प्रमाणित चूल्हों में से अपनी पसंद का चूल्हा चुन पाएंगे।
गैस लीकेज की शिकायत के लिए होगा देशभर में एक ही नंबर
गैस लीकेज से जुड़ी शिकायतों के लिए देशभर के लिए एक ही नंबर जारी किया जाएगा। यह नंबर 4 संख्याओं वाला होगा और ऐसा होगा जिसे आसानी से याद किया जा सके जैसा कि अभी पुलिस के लिए 100 नंबर है। फिलहाल गैस शिकायतों के लिए 10 नंबरों का कम्प्लेंट नंबर मौजूद है। आपको बता दें कि चार संख्या वाला नंबर इसलिए लाया जा रहा है क्योंकि टेलिकॉम सिस्टम 3 संख्याओं वाला नंबर उपलब्ध नहीं करवा पाया।
Published on:
21 Aug 2015 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
