12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रियों से एक लीटर पानी के वसूल रहे आठ की जगह दस रूपए

खुल्ले पैसे का बहाना बनाकर दो रुपए नहीं दे रहे यात्रियों को

2 min read
Google source verification

image

Neeraj Chaturvedi

Apr 09, 2024

यात्रियों से एक लीटर पानी के वसूल रहे आठ की जगह दस रूपए

यात्रियों से एक लीटर पानी के वसूल रहे आठ की जगह दस रूपए

ग्वालियर. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए आरओ का ठंडा पानी कम कीमत पर देने के लिए वाटर एटीएम लगाए गए है। लेकिन एटीएम पर बैठे कर्मचारी अपनी मर्जी से अधिक दामों पर पानी बेच रहे है। रेलवे ने एक लीटर पानी की कीमत बोतल सहित आठ रूपए की रखी है। लेकिन कर्मचारी आठ रूपए के दस वसूल रहे है। ऐसे में हर दिन यात्री एक लीटर पर दो रूपए अतिरिक्त दे रहा है। पत्रिका टीम ने सोमवार को प्लेटफॉर्म एक के पार्सल के पास वाले वाटर एटीएम से एक बोतल पानी खरीदा तो वह आठ की जगह दस रूपए का दिया। जब कर्मचारी से आठ रूपए के दस रूपए लेने का कारण पूछा तो कर्मचारी बोला कि दो रूपए खुल्ले कहां से लाउ।
इसके चलते दस रूपए की ही बोतल दे रहे है।
हर दिन चार सौ लीटर पानी की खपत
गर्मी बढ़ते ही अब स्टेशन पर पानी की खपत बढ़ गई है। यहां हर दिन चार सौ लीटर से अधिक पानी यात्रियों द्वारा खरीद जा रहा है। वहीं आने वाले दिनों में अधिक गर्मी बढ़ते ही पानी की खपत ज्यादा हो जाएगी। लेकिन यात्रियों से ज्यादा रूपए वसूले जा रहे है।
छह में से चार एटीएम खुल रहे
रेलवे स्टेशन पर छह वाटर एटीएम लगाए गए है। इनसे से दो एटीएम पर कर्मचारी नहीं होने से यह अभी तक शुरू ही नहीं हो पाई है। ऐसे में चार वाटर एटीएम से यात्रियों का काम चलाया जा रहा है। इसमें प्लेटफॉर्म एक और दो- तीन पर दो - दो वाटर एटीएम चालू है। वहीं प्लेटफॉर्म चार पर दोनों ही वाटर एटीएम बंद पड़े हुए है।
अधिकारियों को है जानकारी
रेलवे स्टेशन पर जिम्मेदार अधिकारियों को इस बात की जानकारी है। लेकिन लगभग पंद्रह दिन में भी कोई कार्रवाई नहीं है। स्टेशन डायरेक्टर, स्टेशन मैनेजर और सीसीआई के भी संज्ञान में है। अधिकारियों के कहने के बाद भी पानी की कीमत ज्यादा ही वसूली जा रही है।
यह है पानी की कीमत
- 30 एमएल- 3 रूपए
- आधा लीटर- 5 रूपए
- एक लीटर- 8 रूपए
- दो लीटर- 12 रूपए
- पांच लीटर-25 रूपए
गंभीर मामला है
तय कीमत से अगर कोई ज्यादा पैसे ले रहा है तो यह गंभीर मामला है। इसको दिखवाया जाएगा। दो रूपए यात्री को वापस करना ही होंगे। इसके लिए ऑन लाइन पैमेंट की भी व्यवस्था कराई जाएगी। जिससे यात्री आठ रूपए ही पानीके दे सकेंगे।
अमन वर्मा, सीनियर डीसीएम झांसी