23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों की नर्स जिसके इंस्टाग्राम वीडियो बचा रहे जान

छोटे बच्चे अक्सर ऐसी चीजें निगल लेते हैं जिसे समय रहते न निकाला जाए तो उनकी जान भी जा सकती है। माता-पिता अक्सर इन चिंताओं से घिरे रहते हैं। एक बाल चिकित्सक नर्स शैनन ट्रिप के 9 महीने के बेटे ने हार्ड कैंडी के एक टुकड़े को निगल लिया। लेकिन शैनन ने तुरंत हरकत में आते हुए उसकी जान बचा ली।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

Feb 10, 2020

बच्चों की नर्स जिसके इंस्टाग्राम वीडियो बचा रहे जान

बच्चों की नर्स जिसके इंस्टाग्राम वीडियो बचा रहे जान

इस भयावह अनुभव से लेकिन चार बच्चों माँ शैनन ट्रिप को अहसास हुआ कि ऐसी स्थिति में दूसरे माता-पिता के लिए कितना मुश्किल होता होगा। कई मामलों में तो जान भी चली जाती होगी। यह सोचकर उन्होंने अपने चिकित्सकीय अनुभव के आधार पर सभी को ऐसी इमरजेंसी में क्या करें इसलिए ट्यूटोरियल वीडियो बनाने लगीं।

उसी रात से शैनन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें यह समझाया गया था कि अगर किसी बच्चे के गले में कोई चीज फंस गई है तो उस परिस्थिति में क्या करना चाहिए। उनके वीडियो देखते ही देखते वायरल होने लगे। उनके उपयोगी वीडियो गाइड ने लोगों को घर बैठे चिंतामुक्त कर दिया।

आज उनके 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और वे अब नियमित रूप से वीडियो शेयर करती हैं। उनके वीडियो में चोकिंग, मौसमी बीमारी, बुखार, गले के रोगों, सिर की चोटों और ऐसी ही अन्य इमरजेंसी के लिए टिप्स देती हैं जो वास्तव में बच्चों की जान बचाने में उपयोगी हैं। कुछ लोगों ने उनके वीडियो के आधार पर कई मौकों पर इमरजेंसी में जान बचाने की बात भी कही है।