18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pics: ये है शहीद भगत सिंह का पुश्तैनी घर, इन गलियों में बीता बचपन

पंजाब के नवां शहर जिले में स्थित खट्करकलां नाम के इस गांव में भगत सिंह का पुश्तैनी मकान आज भी है।

2 min read
Google source verification
shaheed Bhagat Singh

पंजाब के नवां शहर जिले में स्थित खट्करकलां नाम के इस गांव में भगत सिंह का पुश्तैनी मकान आज भी है। गांव में हर साल 23 मार्च को भगत सिंह के नाम पर पिछले कुछ सालों से एक मेला लगता है।

shaheed diwas

शहीद भगत सिंह के इस पुराने घर के बाहर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से एक नोटिस लगा हुआ है।

punjab

कमरे में एक पुराना पलंग (खाट) और कुछ पुराना सामान भी हैं।

old house

घर के दूसरे कमरों में पीतल, कांसे और तांबे के कुछ बर्तन रखे हुए हैं।

bhagat diwas

कमरे के एक कोने में पुराना आटा पीसने की एक चक्की रखी हुई है जो पत्थर की है।

shaheed bhagat

दूसरे कमरे में एक अलमारी रखी हुई है जिसमें रोजमर्रा का कुछ सामान रखा गया है।

bhagat singhs house

हालांकि घर पर ताला लगा है पर अंदर देखा जा सकता है। यहां पर देखरेख के लिए एक कर्मचारी के अलावा और कोई नहीं रहता।

bhagat singhs streets

मकान में कुल चार कमरे हैं जिनपर पुराने दरवाजे लगे हैं।

old streets

गांव के बाहर एक बड़ा गेट बनाया गया है जिस पर शहीदे-आजम भगत सिंह द्वार लिखा है ।

streets of bhagat singh

गांव में शहीद भगत सिंह का एक म्यूजियम भी बनाया गया है। जहां पर भगत सिंह की एक प्रतिमा बनाई गई है।