
पहले चरण के प्लेसमेंट में मिले 85 ऑफर
चेन्नई. आईआटी मद्रास में शनिवार को शुरू हुए प्लेसमेंट के पहले चरण के पहले दिन कंपनियों ने ८५ ऑफर दिए हैं जिनमें ६ अंतरराष्ट्रीय ऑफर भी शामिल हैं। प्लेसमेंट राउंड में ३२ जॉब प्रोफाइल के लिए माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, युबर, टेक्स इंस्ट्रूमेंट, गोल्डमैन सैच्स, आईटीसी लिमिटेड, रुब्रिक, नॉटिक्स टेक्नोलॉजी और एपल आदि समेत १९ कंपनियों ने हिस्सा लिया। इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (इसरो) और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने तीन चार प्रत्याशियों का चयन कर रखा है इनको मिलाकर यह संख्या ९२ हो जाती है।
सुबह ७ बजे शुरू हुआ प्लेसमेंट दोपहर के २ बजे तक चला। माइक्रोसॉफ्ट ने तीन प्रोफाइल के लिए सबसे ज्यादा २५ ऑफर दिए। उसके बाद गोल्डमैन सैच्स और एपल ने सबसे ज्यादा ऑफर दिए। वहीं मध्याह्न ४ बजे से चले प्लेसमेंट में ४८ जाब प्रोफाइल के लिए २३ कंपनियां शामिल हुई जिनमें एयरबेस, शेल, जेपी मोर्गन, स्टार इंडिया, इंटेल, कुआलकोम और जनरल इलेक्ट्रिक शामिल हैं। आईआईटी मद्रास के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के सलाहकार प्रोफेसर मनु संथानम ने बताया कि इस साल प्लेसमेंट के लिए विभिन्न विभागों से १,३०० से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है। ४९० प्रोफाइल के लिए ३२६ कंपनियां इस बार कैम्पस प्लेसमेंट में हिस्सा लेंगी। यह प्लेसमेंट ८ दिसम्बर तक चलेगा।
Published on:
02 Dec 2018 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
