13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ पौधा रोपना नहीं है उसकी देखरेख भी करना है-एसडीएम

पौधारोपण कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता हुई आयोजित

less than 1 minute read
Google source verification
Plantation program, rangoli competition held

Plantation program, rangoli competition held

बीना. ग्राम सेमरखेड़ी में सोमवार को शासकीय स्कूल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन प्रकृति प्रेमी संगठन द्वारा किया गया। साथ ही प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाईं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम अमृता गर्ग ने कदंब का पौधा रोपा। उन्होंने कहा कि मानव और पर्यावरण का घनिष्ठ संबंध है। हमें प्रकृति से शुद्ध वायु, जल, खाद्य आदि प्राप्त होता है। इसलिए सिर्फ पौधों को रोपना नहीं है उनकी देखरेख भी करना है। उपस्थित बच्चों को प्रमाण-पत्र के साथ-साथ पुरस्कार वितरित किए। सेमरखेड़ी की बेटी दीपशिखा दांगी ने कक्षा दसवीं में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। संगठन अध्यक्ष सीताराम ठाकुर ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करने से अन्य प्रतिभाएं भी निखरकर सामने आती हैं। सचिव नीरज सिंह, शिक्षक चित्तर सिंह, समाजसेवी उमेश शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित किया। संरक्षक गोपाल सिंह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अन्या, खुशी, आर्या, लोकेश, आदर्श, दिव्या, पूजा, राशि, अनन्या, रिकीं, रिद्धि, वैष्णवी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मीरा ठाकुर, कृष्णा चौधरी, सोहिनी राय, संजीव कुमार जैन, राजेश कुमार चौबे, वीरेन्द्र सिंह, रामचरण सिंह वीरसिंह, निरंजन सिंह, हरिशंकर, धर्मेन्द्र नामदेव आदि उपस्थित थे।