11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Omicron Variant : पहले ही दिन भाजपा ने तोड़ी Corona Guideline, गांधी सर्किल पर विरोध के लिए जुटे 100 से ज्यादा नेता

राजस्थान में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाई है। पहले दिन ही भाजपा नेताओं ने इसकी धज्जियां उड़ा दी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jan 07, 2022

Omicron Variant : पहले ही दिन भाजपा ने तोड़ी Corona Guideline, गांधी सर्किल पर विरोध के लिए जुटे 100 से ज्यादा नेता

Omicron Variant : पहले ही दिन भाजपा ने तोड़ी Corona Guideline, गांधी सर्किल पर विरोध के लिए जुटे 100 से ज्यादा नेता

जयपुर।

राजस्थान में कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। इसके प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाई है। यह गाइडलाइन शुक्रवार को ही लागू की गई है और पहले दिन ही भाजपा नेताओं ने इसकी धज्जियां उड़ा दी।

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में गांधी नगर सर्किल पर भाजपा ने धरना दिया था। इस धरने में भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान नेताओं ने इसे योजनाबद्ध तरीके से किया गया षड्यंत्र करार दिया है। धरने में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि ये योजनाबद्ध तरीके से किया गया षडयंत्र है। प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि पीएम के दौरे में प्रॉटोकॉल का पालन नहीं किया गया जो एक साजिश का हिस्सा था। पंजाब सरकार गलती स्वीकारे और इस चूक पर माफी मांगे।

आपको बता दें कि सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें किसी भी सामाजिक, राजनीतिक कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाई है। यह गाइडलाइन शुक्रवार से ही लागू हुई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने भी साफ कहा है कि हम गाइडलाइन की पालना करेंगे। इसके बाद भी गांधी नगर पर भीड़ ज्यादा जुटी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं हो पाई।

तमाम बड़े नेता हुए शामिल

इस धरने में जयपुर शहर के तमाम बड़े नेता जुटे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां पश्चिमी राजस्थान के दौरे पर है, इसलिए वो धरने में शामिल नहीं हुए। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी, भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा, अशोक लाहोटी, शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, कार्यवाहक महापौर शील धाभाई, उप महापौर पुनीत कर्णावट सहित शहर भाजपा से जुड़े पदाधिकारी धरने में शामिल हुए।