20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज : प्रथम चरण का मास्टर प्लान तैयार, 2 करोड़ से बनेगी 4 यूजी पीजी लैब व दो क्लासरूम

सहूलियत: दूर दराज से आने वाले विद्यार्थियों के लिए बस सेवा का संचालन, छात्र-छात्राओं के लिए सुविधाओं का विस्तार

2 min read
Google source verification

शहडोल. शासकीय नेहरू डिग्री कॉलेज को पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज का दर्जा मिलने के बाद यहां की सुविधाओं में विस्तार शुरु हो गया है। महाविद्यालय में पीजी के साथ ही नए पाठ्यक्रम भी प्रारंभ किए गए हैं। दूर दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बस सेवा प्रारंभ की गई है। इस बस सेवा का आस-पास के 12 किमी के दायरे में रहने वाले छात्र-छात्राओं को लाभ मिल रहा है। महाविद्यालय में हिंदी ग्रंथ एकादमी के लिए आवश्यक पुस्तकों की व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। इसका लाभ भी विद्यार्थियों को मिलेगा। इसके अलावा महाविद्यालय में आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए भी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। फस्र्ट फेज में होने वाले निर्माण कार्य के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही निर्माण कार्य के लिए राशि संबंधित निर्माण एजेंसी के खाते में पहुंचेगी। इससे आवश्यक निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।

नए पाठ्यक्रम प्रारंभ, पीजी की भी सुविधा
महाविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस, बॉयोटेक्नॉलाजी, कला संकाय में संगीत व संस्कृत के साथ स्किल डेवलपमेंट के पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं। महाविद्यालय में जनभागीदारी मद से संचालित पीजी पाठ्यक्रमों को शासन स्तर से स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा छात्र-छात्राओं के लिए 1 बस सेवा भी प्रारंभ की गई है। इस बस सेवा से खैरहा, धिरौल, पटना सहित आस-पास के लगभग 12 किमी के दायरे में रहने वाले विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है।

100 सीटर छात्रावास का भेजा प्रस्ताव
पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज बुढ़ार के प्राध्यापक प्रो. अनिल उपाध्याय ने बताया कि महाविद्यालय में 25 सीट ब्वॉयल हॉस्टल था, जो कि पूर्ण रूप से जर्जर हो गया है। महाविद्यालय में आवश्यकता को देखते हुए 100 सीटर छात्रावास का प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजा गया है। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही छात्रावास का भी निर्माण कराया जाएगा।

सेकंड फेस में करेंगे गैप एनालिसिस
पीएमश्री एक्सीलेंस नेहरू महाविद्यालय बुढ़ार में छात्र-छात्राओं की बेहतर शैक्षणिक गतिविधियों व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक निर्माण कार्य कराए जाने है। इसके लिए प्रारंभिक तैयारियां प्रारंभ हो गई है। फस्र्ट फेस के निर्माण कार्य के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। लगभग 2.8 करोड़ की लागत से फस्र्ट फेज में सर्व सुविधायुक्त 4 यूजी व पीजी लैब के साथ ही 2 बड़े क्लासरूम का निर्माण कराया जाएगा। इसके बाद सेकेण्ड फेज में 12 कमरों का निर्माण कराया जाना है। इसके पहले टीम गैप एनालिसिस करेगी, जिसमें छात्र-छात्राओं की बैठक व्यवस्था के अनुसार क्लासरूम निर्माण कराया जाएगा।