19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोवा के शिरगांव को सीलडाउन करेगी पुलिस

गोवा के शिरगांव को सीलडाउन करेगी पुलिस-प्रसिद्द लईराई जात्रा उत्सव रद्द, सीआरपीएफ टुकडिय़ां नियोजितपणजी

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Apr 26, 2020

गोवा के शिरगांव को सीलडाउन करेगी पुलिस

गोवा के शिरगांव को सीलडाउन करेगी पुलिस

पणजी
गोवा के शिरगांव में 28 अप्रेल को होने वाले प्रसिद्द लईराई जात्रा उत्सव को कोरोना लॉकाडाउन के चलते रद्द करदिया गया है। जात्रा उत्सव के दिन किसी के भी प्रवेश नहीं करने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखनी की दिशा में पूरे गांव को ही सीलडाउन करने पुलिस विभाग तैयारी कर रहा है। कुछ धार्मिक आचरणों के तहत इस जात्रा उत्सव में आग से गुजरने की पद्दती है। फिलहाल घरों में ही श्रद्धालु वृताचरण कर रहे हैं। जात्रा उत्सव के लिए कोई भी शिरगांव मंदिर नहीं आने की दिशा में पुलिस विभाग कड़ी सतर्कता बरत रहा है। मंदिर जाने के सभी मार्गों को संपूर्ण बंद करदिए गए हैं। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ टुकडिय़ां नियोजित किए गए हैं।

....................................................................................................


विजयपुर
जिला प्रशासन, सूचना एवं सार्वजनिक संपर्क विभाग, जिला सर्वेक्षण अधिकारियों के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जिला सर्वेक्षण कार्यालय में मीडिया वालों की कोरोना वायरस संबंधित स्वास्थ्य जांच की गई। उनके गले से बलगम का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला को भेजा गया।
जिलाधिकारी वाई.एस. पाटील ने कहा कि जिला केन्द्र के 28 जने मीडिया वालों के गले का सैंपल संग्रह किया गया। सरकार के निर्देश अनुसार यह स्वास्थ्य जांच व्यवस्था की गई है। सर्वेक्षण अधिकारी डॉ. एम.बी. बिरादर के नेतृत्व में वरिष्ठ तथा कनिष्ट प्रयोगशाला के 24 से ज्यादा लैब टेक्निशियनों की टीम ने इस कार्य को किया।

.........................................................................................