जयपुर। पृथ्वीराज नगर (उत्तर) में हाईटेंशन लाइनों से प्रभावित कॉलोनियों में केंद्र सरकार की नई अधिसूचना से पट्टे जारी करने की मांग जोर पकड़ रही है। सोमवार को पृथ्वीराज जन विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव भास्कर ए सावंत से मुलाकात की। सावंत ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों को आश्वस्त किया कि नए नियमों को लागू करवाया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत करेंगे।
समिति अध्यक्ष अनिल माथुर ने बताया कि जुलाई, 2020 में केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने हाईटेंशन लाइनों से प्रभावित नई अधिसूचना जारी की है। इसको राज्य में लागू किया जाए ताकि पृथ्वीराज नगर के 20 हजार से अधिक भूखंडधारियों को पट्टे मिल सकें। प्रमुख सचिव ने आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा।
ये है स्थिति
अभी नगरीय विकास विभाग ने तीन फरवरी 2015 की अधिसूचना को लागू किया है। इसके तहत 132 केवी और 220 केवी हाईटेंशन लाइन के नीचे 45 और 60 फीट का सेफ्टी कॉरिडोर छोडकऱ पट्टे जारी करने का प्रावधान है। इसकी वजह से 20 हजार लोगों को पट्टे नहीं मिल पा रहे हैं। नए नियम लागू हों तो इन सभी लोगों को पट्टे मिल सकेंगे।