scriptनए औद्योगिक क्षेत्र के लिए तैयार करें सब स्टेशन का प्रस्ताव, उपलब्ध कराएं मूलभूत सुविधाएं | Patrika News
खास खबर

नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए तैयार करें सब स्टेशन का प्रस्ताव, उपलब्ध कराएं मूलभूत सुविधाएं

चर्चा : नवीन औद्योगिक क्षेत्र के विकास को लेकर हुई बैठक

शाहडोलNov 17, 2024 / 12:18 pm

Ramashankar mishra

शहडोल. मुख्यालय स्थित नरसरहा औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। दियापीपर में विकसित हो रहे औद्योगिक क्षेत्र में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने कार्य योजना बनाकर कार्य करें। इसमें जो भी कमियां हों उन्हे संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय कर पूर्ण करें। यह निर्देश नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकास को लेकर जयसिंहनगर विधायक मनीषा सिंह व कलेक्टर डॉ केदार सिंह की उपस्थिति में आयोजित बैठक में दिए। नरसरहा औद्योगिक क्षेत्र में शेष बचे 8 प्लाटों का आवंटन किया गया है। यहां उद्योग स्थापित करने वालों को समुचित सुविधा मिल सकें इसे गंभीरता से लेते हुए उद्योग क्षेत्रो में बाउण्ड्रीवाल निर्माण सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए महाप्रबंधन उद्योग विभाग को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा दियापीपर में बन रहे नए औद्योगिक क्षेत्र तक विद्युत आपूर्ति के लिए जयसिंहनगर में विद्यत सबस्टेशन के लिए प्रस्ताव तैयार करने कहा है।

बैठक में शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने को लेकर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने धान मिल के संबंध में भी जानकारी ली। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिले में 41 धान मिल हंै तथा धान से निकलने वाली भूंसी का उपयोग तेल बनाने, ईंट बनाने जैसे अन्य कार्यों में किया जाता है तथा उत्तर प्रदेश के लोगों को भी विक्रय किया जाता है। कलेक्टर ने शहडोल के विकास के लिए बाणसागर के पानी का उपयोग करने, वोल्टेज समस्या, सीमेंट सडक़ मार्ग, कोयला उत्पादन, टाइल्स बनाने, गैस पाइप, मार्बल, वनोपज, कृषि पैदावार जैसे अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह, महाप्रबंधक उद्योग आरएस डावर, प्रबंधक शैलेंद्र विश्वकर्मा, सुशील सिंघल, संजय मित्तल सहित अन्य उद्योगपति व बैंकर्स उपस्थित रहे।

Hindi News / Special / नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए तैयार करें सब स्टेशन का प्रस्ताव, उपलब्ध कराएं मूलभूत सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो