20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

प्राइम लोकेशन में प्लॉट खरीदने का सपना होगा पूरा, सिरसी रोड पर दो आवासीय योजना लेकर आ रहा है जेडीए

जेडीए राजधानी की प्राइम लोकेशन पर दो आवासीय योजना लेकर आ रहा है। शुक्रवार को जेडीसी रवि जैन ने दो योजनाओं का अनुमोदन किया।

Google source verification

जयपुर। जेडीए सिरसी रोड पर दो आवासीय योजनाएं लेकर आएगा। शुक्रवार को पब्लिक वक्र्स कमेटी(पीडब्ल्यूसी) की बैठक में इन योजनाओं का अनुमोदन किया गया।
जेडीए आयुक्त रवि जैन ने बताया कि ग्राम सिरसी में पहली योजना में 4505 वर्ग मीटर भूमि आवासीय, 554 वर्ग मीटर भूमि व्यवसायिक और 9194 वर्गमीटर भूमि अन्य उपयोग के लिए आरक्षित की गई है। इसके अलावा 12000 वर्ग मीटर में दूसरी आवासीय योजना आएगी। इसमें आवासीय, व्यावसायिक एवं अन्य उपयोग के लिए भूमि आरक्षित की गई है। दोनों योजनाओं में भूखण्डों का आवंटन नीलामी से होगा।


यहां होंगे विकास कार्य
—नाई की थड़ी से मथुरादासपुरा तक सड़क नवीनीकरण के लिए 3.09 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की।
—रिंग रोड परियोजना के जोन-11 स्थित मुख्य कॉरिडोर को छोड़कर आस—आस सडक निर्माण के लिए 2.72 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की।