
सही मायने में जननायक थे प्रोफेसर केदारनाथ शर्मा
श्रीगंगानगर. इलाके के छह बार विधायक और प्रदेश के गृहमंत्री रहे प्रोफेसर केदारनाथ शर्मा की जयती जिला मुख्यालय पर केदार चौक पर मनाई। केदार मंच की ओर से केदार चौक पर आयोजित कार्यक्रम में केदार प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित करने के लिए विभिन्न सगठनों से जुड़े कार्मिकों और अधिकारियों का तांता लगा रहा।
केदार मंच के अध्यक्ष कुलदीप सिंह केपी ने बताया कि प्रोफेसर केदार सही मायने में जन नायक थे। सर्व धर्म के नायक केदारनाथ ने इलाके की समस्याओं को विधानसभा में उठाई थी।
इसका नतीजा यह रहा कि जनता की समस्याओं को लेकर वे हर समय तैयार रहते थे। कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष हरिकिशन कपिल,सोहन लाल सिंगाठिया, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के पूर्व सभाध्यक्ष तेज प्रताप यादव, रिटायर प्रिंसीपल मनी राम सेतिया, पेंशनर समाज के अमरजीत सिंह मरवाह, बीमा विभाग के जसपाल सिंह, मनोज कपिल ने केदार चौंक का सौन्दर्यकरण करने पर स्थानीय विधायक व नगर विकास न्यास का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर नगर परिषद के पूर्व सभापति महेश पेडीवाल ने कहा कि केदार जी की जीवनी से युवा पीढी को सीखना चाहिए ।
सेवानिवृत राजपत्रित संघ के अध्यक्ष डा.राजेन्द्र सारड़ीवाल का कहना था कि केदार श्रीगंगानगर के गांधी के नाम से नई पहचान मिली थी। छह बार का विधायक का रिकॉर्ड शर्मा के नाम है।
शर्मा वर्ष 1962 से 1980 तक और 1985 से 1993 तक विधायक रहे, वर्ष 1980 में खुद चुनाव नहीं लड़ा था। तब पहली बार राधेश्याम गंगानगर ने कांग्रेस के लिए जीत का स्वाद चखा था। गैर कांग्रेस के रूप में केदार नाथ शर्मा पर्याय बन गए थे।
उन्होंने वर्ष 1962 में निर्दलीय के रूप में, 1967 में एसएसपी की टिकट से विधायक, 1972 में एसओपी टिकट से विधायक, 1977 में जनता पार्टी की टिकट से विधायक, 1985 में जनता पार्टी से विधायक, 1990 में जनता दल से विधायक बनकर विधानसभा में इलाके की समस्याअेां को न केवल रखा बल्कि उनको हल भी कराया था।.
Published on:
08 Sept 2021 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
