16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल-डीजल के बढते दामों को लेकर जगह—जगह धरने प्रदर्शन…देखिए तस्वीरें

कर्नाटक चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढोतरी हो रही है। सरकार न तो इसपर से टैक्स कम कर रही है न ही कम करने का कोई तरीका अपना रही है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

VIKAS MATHUR

May 25, 2018

congress agitation against petrol price hike

कर्नाटक चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढोतरी हो रही है। सरकार न तो इसपर से टैक्स कम कर रही है और न ही कम करने का कोई अन्य तरीका अपना रही है। इसी के विरोध में जगह—जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। बीकानेर में पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के विरोध में साईकिल पर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता। फोटो नौशाद अली

congress agitation against petrol price hike

बीकानेर में पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के विरोध में गाडी पर स्कूटी व बाईक रखकर पब्लिक पार्क में रैली निकालते कांग्रेसी कार्यकर्ता।

congress agitation against petrol price hike

उदयपुर में भाजपा की केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और बढ़ती मंहगाई व अभी तक के रिकार्ड तोड़ रूप से बढ़ते पेट्रोल के बढ़ते भाव को लेकर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी का विरोध प्रदर्शन: फोटो: कृष्णा तंवर

congress agitation against petrol price hike

जयपुर में कांग्रेसीजन पेट्रेालियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला जलाते हुए। फोटो: संजय कुमावत

congress agitation against petrol price hike

भोपाल में पेट्रोल-डीजल के बढते दामों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पम्पों पर धरना दिया। फोटो: सुभाष ठाकुर

congress agitation against petrol price hike

छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने पेट्रेालियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि को लेकर पेट्रेाल पंपों पर जाकर भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ प्रदर्शन किया। फोटो:शेखर

congress agitation against petrol price hike

बूंदी में जिला कलक्ट्रेट के बाहर ऊंट गाड़ी के साथ महंगाई को लेकर प्रदर्शन करते कांग्रेसी। फोटो: पंकज जोशी

congress agitation against petrol price hike

भरतपुर में पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में भैंसागाड़ी व ऊँट गाड़ी पर रैली निकालते व जिला कलेक्ट्रट पर धरना देते कांग्रेसजन। फोटो:विनोद शर्मा