
कर्नाटक चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढोतरी हो रही है। सरकार न तो इसपर से टैक्स कम कर रही है और न ही कम करने का कोई अन्य तरीका अपना रही है। इसी के विरोध में जगह—जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। बीकानेर में पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के विरोध में साईकिल पर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता। फोटो नौशाद अली

बीकानेर में पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के विरोध में गाडी पर स्कूटी व बाईक रखकर पब्लिक पार्क में रैली निकालते कांग्रेसी कार्यकर्ता।

उदयपुर में भाजपा की केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और बढ़ती मंहगाई व अभी तक के रिकार्ड तोड़ रूप से बढ़ते पेट्रोल के बढ़ते भाव को लेकर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी का विरोध प्रदर्शन: फोटो: कृष्णा तंवर

जयपुर में कांग्रेसीजन पेट्रेालियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला जलाते हुए। फोटो: संजय कुमावत

भोपाल में पेट्रोल-डीजल के बढते दामों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पम्पों पर धरना दिया। फोटो: सुभाष ठाकुर

छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने पेट्रेालियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि को लेकर पेट्रेाल पंपों पर जाकर भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ प्रदर्शन किया। फोटो:शेखर

बूंदी में जिला कलक्ट्रेट के बाहर ऊंट गाड़ी के साथ महंगाई को लेकर प्रदर्शन करते कांग्रेसी। फोटो: पंकज जोशी

भरतपुर में पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में भैंसागाड़ी व ऊँट गाड़ी पर रैली निकालते व जिला कलेक्ट्रट पर धरना देते कांग्रेसजन। फोटो:विनोद शर्मा