17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पं. एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय में डबल स्टोरी का होगा एकेडमिक ब्लॉक, कॉमर्स और सोशल साइंस की लगेंगी कक्षाएं

विश्वविद्यालय के जर्जर भवन का कायाकल्प कर बनाएंगे केंन्द्रीय मूल्यांकन सेंटर

2 min read
Google source verification

शहडोल. पं शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के पुराने कैम्पस में नई बिल्डिंग निर्माण के साथ ही पुराने भवनों का कायाकल्प होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली है। भवन निर्माण व पुरानी बिल्डिंग के कायाकल्प से इस कैम्पस में भी व्यवस्थाएं सुदृढ़ होंगी और छात्र-छात्राओं को हो रही समस्या से निजात मिलेगी। जानकारी के अनुसार विवि परिसर में डबल स्टोरी का एकेडमिक ब्लॉक तैयार होगा। इसके लिए पीएम ऊषा योजना के तहत राशि स्वीकृत हो गई है। वहीं सीएसआर मद से विश्वविद्यालय के छात्रावास व हॉल को व्यवस्थित कराया जाएगा। इसके लिए भी जिला प्रशासन के सहयोग से स्वीकृति प्राप्त हो गई है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने यहां के खाली कमरो के मेंटेनेंस का कार्य प्रारंभ करा दिया है। इन कमरों में केंद्रीय मूल्यांकन सेंटर बनाने की योजना है, जिससे संभाग के अन्य महाविद्यालयों से आने वाले छात्र-छात्राओं व स्टॉफ को परेशानी का सामना न करना पड़े।

13 करोड़ से बनेंगे दो एकेडमिक भवन
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामशंकर ने बताया कि विवि के दोनों कैम्पस में एक-एक एकेडमिक ब्लॉक के लिए 13 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। पुराने कैम्पस में कॉमर्स के लिए 12 कमरों का डबल स्टोरी एकेडमिक ब्लॉक तैयार कराया जाएगा। इस ब्लॉक में कॉमर्स के साथ ही सोशल साइंस की दो कक्षाओं के छात्रों की बैठक व्यवस्था होगी। साथ ही प्राध्यापकों के चेम्बर भी तैयार कराए जाएंगे। वहीं नए कैम्पस में तैयार होने वाले एकेडमिक ब्लॉक में मैनेजमेंट व एग्रीकल्चर के छात्रों की बैठक व्यवस्था बनाई जाएगी।

सीएसआर मद से होगा कायाकल्प
विश्वविद्यालय के पुराने कैम्पस में बने 160 कमरे के छात्रावास के साथ ही हॉल को सीएसआर मद से व्यवस्थित किया जाएगा। जिला प्रशासन के सहयोग से लगभग सीएसआर मद से लगभग 80 लाख का कार्य विवि कैम्पस में कराए जाने की स्वीकृति मिली है। इसमें से लगभग 20 लाख रुपए पुराने छात्रावास के कायाकल्प में खर्च होंगे। साथ ही परिसर में कार्यक्रमों को लेकर बनाए गए हॉल को भी व्यवस्थित कराया जाएगा।

केंद्रीय मूल्यांकन सेक्शन होगा तैयार
विवि के पुराने परिसर के खाली कमरों के साथ ही कॉमर्स के पुराने भवन का रिनोवेशन कराया जाएगा। पुराने कमरों को व्यवस्थित कराकर इनमें केंद्रीय मूल्यांकन सेक्शन बनाया जाएगा। परीक्षा, अंकसूची सहित इससे संबंधित अन्य कार्य यहीं से होंगे। इससे संभाग के अन्य महाविद्यालयों से आने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही महाविद्यालय स्टॉफ को नवलपुर नहीं जाना पड़ेगा।

इनका कहना है
पुराने कैम्पस में 12 कमरों का एकेडमिक ब्लॉक बनेगा और पुराने कमरों का मेंटेनेंस कराकर केंद्रीय मूल्यांकन सेक्शन तैयार कराया जाएगा। सीएसआर मद से छात्रावास के कायाकल्प व हॉल को व्यवस्थित करने की स्वीकृति मिली है।
प्रो. रामशंकर, कुलपति पं शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय