पीटीईटी-2023: सुबह 10 बजे प्रवेश बंद, देरी से पहुंचने कई अभ्यर्थी रहे परीक्षा से वंचित
कोटा. राज्य के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में दो वर्षीय बी.एड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी बी.एड और बीए बीएड में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय पीटीईटी 2023 का परीक्षा रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। कोटा में 49 सेंटरों पर 17,608 परीक्षार्थी परीक्षा में पंजीकृत हुए है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे तक प्रवेश दिया गया।