16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टि्वटर पर बदला राहुल गांधी का मिजाज, अब इस अंदाज में करते हैं ट्वीट

कभी शायरी तो कभी मुहावरों के जरिए राहुल गांधी मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

ashutosh tiwari

Oct 13, 2017

rahul

नई दिल्ली। जैसे-जैसे गुजरात समेत अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर पर अंदाज बदलता जा रहा है। कभी शायरी तो कभी मुहावरों के जरिए राहुल गांधी मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। शुक्रवार को मीडिया में हंगर इंडेक्स की एक रिपोर्ट सामने आई कि भारत इस इंडेक्स में तीन पायदान नीचे खिसक गया है। इस पर राहुल गांधी ने दुष्यंत कुमार की एक कविता लिखते हुए ट्वीट किया- 'भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ'। मौजूदा समय में इसी अंदाज में राहुल ज्वलंत मुद्दों पर ट्वीट करते नजर आ रहे हैं।

मोदी सरकार सबसे बड़ा निशाना
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने ट्विटर हैंडल का पूरा इस्तेमाल मोदी सरकार की आलोचना और उनकी कमियों को उजागर करने के लिए कर रहे हैं। अपने गुजरात दौरे के दौरान राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि "मोदीजी, आपकी पार्टी 22 साल से यहां सरकार में है और अब आप कहते हैं कि 2022 तक आप गुजरात से गरीबी मिटा देंगे। मैं अब आपको उनकी अगली लाइन बताता हूँ, 2025 तक मोदीजी गुजरात के हर व्यक्ति को चाँद पर जाने के लिए Rocket देंगे।" वहीं जय शाह की संपत्ति को लेकर ट्विटर पर राहुल गांधी ने अलग अंदाज में लिखा- "मोदीजी, जय शाह- 'जादा' खा गया। आप चौकीदार थे या भागीदार? कुछ तो बोलिए।"

लोगों को पंसद आ रहे हिंदी के ट्वीट
राहुल गांधी आजकल हिंदी में भी ट्वीट कर रहे हैं। गुरुवार को ग्लोबल इंडेक्स रिपोर्ट को लेकर मोदी सरकार पर उन्होंने निशाना साधते हुए दुष्यंत की कविता लिखी। इस कविता को हिंदी और अंग्रेजी दोनों में लिखा गया। तीन घंटे के अंदर हिंदी वाले ट्वीट पर तीन हजार लाइक और अंग्रेजी वाले ट्वीट पर सिर्फ 1800 लाइक्स थे।

गुजरात पर खास नजर
गुजरात चुनावों में कुछ ही वक्त बचा रह गया है। ऐसे में राहुल गांधी ट्विटर के जरिए गुजरात के लोगों से जुड़ रहे हैं। राहुल गांधी अपनी गुजरात यात्रा से जुड़ी हर तस्वीर और भाषण को ट्विटर के जरिए लोगों तक पहुंचा रहे हैं। पिछले 27 सितंबर को उन्होंने लिखा कि "पिछले तीन दिनों में पूरे गुजरात ने मुझे इतना प्यार दिया, इसके लिए मैं दिल से आपका धन्यवाद करना चाहता हूँ"। इसके साथ राहुल दूसरे ट्वीट में लिखते हैं कि "गुजरात का पुराना model हुआ करता था-गांधी जी का, सरदार पटेल का, आनंद-अमूल का। कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगी तो वो model वापस लेकर आएगी।"

राम्या की टीम की वजह से ट्विटर पर छाए राहुल
दरअसल हाल ही में राहुल गांधी ने दिव्या संपंदना उर्फ राम्या को डिजिटल टीम का हेड बनाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक राम्या के आने के बाद राहुल गांधी के फालोवर्स की संख्या ट्विटर पर बढ़ी है। राम्या ने बताया कि उन्होंने पिछले तीन महीने में अपनी टीम की क्षमता बढ़ाने के लिए कई पेशेवर लोगों को भर्ती किया है। मौजूदा समय में 85 प्रतिशत डिजिटल टीम के सदस्य पेशेवर हैं। राम्या सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और पीएम मोदी की जमकर आलोचना करती हैं।