19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएनआर पूछने पर बताएगा रेल मंत्रालय टिकट की राशि

रेलवे बोर्ड दलालों पर लगाम लगाने के लिए यात्रियों के पीएनआर पूछताछ के समय टिकट की कीमत भी बताएगा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Feb 02, 2016

Time bomb found in varanasi to mumbai train

Time bomb found in varanasi to mumbai train

नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड दलालों पर लगाम कसने के लिए एक और तरीका अपनाने जा रहा है। इसके अंतर्गत अब यात्रियों के पीएनआर पूछताछ के समय टिकट की कीमत भी बताएगा। दरअसल, रेलवे बोर्ड को शिकायत मिली थी कि रेलवे के एजेंट यात्रियों को टिकट जारी करते समय अनाप-शनाप कीमत बताकर अधिक राशि वसूल कर लेते हैं।

रेलवे इसमें विस्तार से कीमत की जानकारी देगा। जिसमें एजेंट की फीस भी शामिल होगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है। अब कोई भी टिकट की सही कीमत 139 पर एसएमएस करके ले सकता है। अभी यह केवल टिकट के ऊपर ही लिखा होता था, लेकिन एजेंट यात्रियों को गुमराह कर अधिक कमीशन वसूलते थे।

तीन ट्रेनों में बढ़ाए कोच

जयपुर. रेलवे ने यात्री भार को देखते हुए गाड़ी संख्या 22631/22362, चेन्नई-बीकानेर-चेन्नई साप्ताहिक अणुव्रत एक्सप्रेस में चेन्नई से 1 फरवरी से और बीकानेर से 14 फरवरी से एक सेकण्ड एसी कोच की स्थाई बढ़ोतरी की है। गाड़ी संख्या 18245/18246, बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक रेल में बिलासपुर से 4 सेे और बीकानेर से 6 फरवरी से एक थर्ड एसी कोच की बढ़ोतरी की है। गाड़ी संख्या 18243/18244, बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक रेल सेवा में बिलासपुर से 8 से और भगत की कोठी से 11 फरवरी से एक थर्ड एसी कोच बढ़ाया है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से लाइन

- रेलवे बोर्ड अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी अलग से खिड़की देने की तैयारी कर रहा है।
- अभी वरिष्ठ जन, विकलांग, सांसद, विधायक व पत्रकार आदि की लाइन एक ही होती है।
- रेलवे ने वरिष्ठजनों की परेशानियों को देखते हुए यह तैयारी की है। इसे लेकर
- रेलवे बोर्ड बहुत जल्द आदेश जारी कर सकता है।
- इस लाइन में 60 साल से अधिक उम्र के पुरुष और 58 साल से अधिक उम्र की महिला टिकट ले पाएंगी।

ये भी पढ़ें

image