Rain in jhunjhunu
पिलानी. राजस्थान के झुंझुनूं जिले में पिछले कई दिनाें से ज्येष्ठ माह में सावन जैसा अहसास हो रहा है। एक सप्ताह से हर दिन मौसम बदल रहा है। बुधवार रात को जिले में अनेक जगह अंधड़ के साथ बरसात हुई। गुरुवार को भी अनेक जगह जोरदार बरसात हुई। मंड्रेला में तो दोपहर बाद चने के आकार के ओले भी गिरे।
बरसात का यह क्रम गुरुवार रात को भी जारी रहा। वहीं अंधड़ के कारण अनेक जगह बिजली गुल हो गई।
मौसम केंद्र पिलानी के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20.4 दर्ज किया गया।