
Weather News : राजस्थान झेल रहा लू के थपेड़े, अप्रेल में राहत की उम्मीद नहीं,Weather News : राजस्थान झेल रहा लू के थपेड़े, अप्रेल में राहत की उम्मीद नहीं,hottest city in india today 2019, heat wave weather alert
मार्च से शुरू हो गया था गर्मी का सितम
प्रदेश में इस साल रेकॉर्ड गर्मी पड़ी। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अप्रेल 2022 पिछले 122 साल में सर्वाधिक गर्म रहा है। प्रदेशवासियों ने इस बार 51 दिन लू सही है। अप्रत्याशित रूप से मार्च महीने से ही लू का दौर शुरू हो गया था, जो कि अभी तक जारी है। जबकि मौसम विभाग अप्रेल से जून तक ही गर्मी का सीजन मानता है। अभी तक लू के पांच चरण गुजर चुके हैं।
औसतन 8 से 10 दिन ही चलती है लू
मौसम में इस अप्रत्याशित बदलाव को लेकर जयपुर मौसम केंद्र ने मंगलवार को रिपोर्ट जारी की है। जिसके अनुसार अप्रेल में 21 दिन तक लू चली। वहीं मार्च में 15 व मई में भी 15 दिन लू के रहे। 1 मार्च से 31 मई तक कुल 92 दिनों में से 51 दिन लू चली है। मौसम विभाग ने रिपोर्ट में जून को शामिल नहीं किया है। तीन महीने में सबसे ज्यादा लू 43 दिनों तक पिलानी में चली, वहीं भीलवाड़ा में सबसे कम सात दिन तक ही लू का प्रकोप रहा। पिछले एक दशक की बात करें तो राजस्थान में हर साल औसतन 8-10 दिन ही लू चली है।
नौ तपा के बाद भी झुलसाने वाली गर्मी से लोगों का बुरा हाल
नौतपा खत्म होने के बाद भी दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, बिहार समेत कई राज्यों में झुलसाने वाली गर्मी से लोगों का बुरा हाल है । मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिन में कर्नाटक, अंडमान, पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र में अच्छी बारिश हो सकती है।
जलवायु परिवर्तन है कारण
जलवायु परिवर्तन बड़ा कारणप्रदेश में इस बार सर्दी भी अप्रत्याशित रूप से अधिक पड़ी थी। वहीं, गर्मी भी अपेक्षाकृत अधिक रही है। कई जिलों में बिल्कुल बारिश नहीं हुई। मौसमविद् इस अप्रत्याशित गर्मी का कारण जलवायु परिवर्तन बता रहे हैं।
Published on:
08 Jun 2022 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
