– आज सवेरे गुलाबी नगर में तापमान रहा 23 डिग्री सेल्सियस
जयपुर। मार्च का अंतिम सप्ताह शुरू हो चुका है। ऐसे में गर्मी ने अपनी रंगत दिखानी शुरू कर दी है। मार्च मिड में पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान पर थोड़े ब्रेक लगे, लेकिन मौसम साफ होते ही अब धूप के तीखे तेवर आमजन को परेशान करने लगे हैं। आज सवेरे राजधानी जयपुर में सुबह से ही तीखी धूप निकली। इससे सुबह से गर्मी की रंगत दिखा रही है। वहीं प्रदेश की बात करें तो पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग में भी इन दिनों गर्मी अपनी रंगत दिखा रही है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और पाली जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है। वहीं सरहदी जिले बीकानेर, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में भी गर्मी ने अपनी रंगत दिखानी शुरू कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार, अब मौसम शुष्क रहेगा, इसके प्रभाव से प्रदेश में गर्मी शुरू हो रही है। वहीं आगामी दिनों में गर्म हवाओं से प्रदेश में गर्मी और बढ़ेगी। साथ ही गर्मी के तीखे तेवर होने से आमजन को तेज गर्मी झुलसाएगी। आज सवेरे राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा। वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की संभावना है।